गर्मियों में इन चीजों को चेहरे पर लगाने से बचें

भीषण गर्मी और लू की वजह से स्किन बेजान और रूखी हो जाती है। गर्मियों में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरुरी है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भीषण गर्मी और लू की वजह से स्किन बेजान और रूखी हो जाती है। गर्मियों में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरुरी है। दरअसल, गर्मी और तेज धूप के कारण स्किन डल लगने लगती है और चेहरे पर ब्लैकहेड्स, मुहांसे और चिपचिपापन बना रहता है। चेहरे पर निखार लाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। आजकल स्किन पर सीरम लगाने का चलन काफी बढ़ गया है। त्वचा को लंबे समय तक जवान बनाए रखने के लिए फेस सीरम का यूज किया जाता है। डॉक्टर्स 35 साल के बाद स्किन पर सीरम लगाने की सलाह देते हैं।

ऐसे में लोग कई तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही बहुत से लोग घरेलू नुस्खों भी अपनातें  हैं। वो रसोई में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर फेस पैक, स्क्रब और टोनर जैसी कई चीजें बनाते हैं।

वहीं अगर घरेलू नुस्खों की अगर बात की जाए तो स्किन को ठंडक पहुंचाने के लिए कुछ लोग खीरा, दही जैसी बहुत सी चीजों का उपयोग करते हैं लेकिन हमें अपनी स्किन टाइप के मुताबिक ही नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का उपयोग करना चाहिए। इसी के साथ ही कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिनका इस्तेमाल मौसम के मुताबिक ही करना चाहिए। ऐसे ही कुछ चीजों के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं जिन्हें गर्मी के मौसम में अपनी स्किन पर बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए।

एलोवेरा

  • गर्मी में तेज धूप और पसीने के कारण स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें पिंपल्स होना बहुत आम है।
  • लेकिन अगर किसी के चेहरे पर बहुत सारे पिंपल्स हैं तो उन्हें इस स्थिति में एलोवेरा जेल को फेस पर नहीं लगाना चाहिए।
  • क्योंकि इससे जलन और खुजली भी हो सकती है। कई बार एलोवेरा ऑयली या सेंसिटिव स्किन वालों को सूट नहीं करता है।
  • ऐसे में स्किन टोन में बदलाव या किसी भी तरह की समस्या हो सकती है।

 सरसों या नारियल का तेल

  • सरसों और नारियल का तेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।
  • गर्मियों के मौसम में चेहरे पर पसीना और ऑयल जमा होने लगता है और स्किन में चिपचिपाहट हो जाती हैं।
  • इसलिए इस मौसम में स्किन पर सरसों और नारियल का तेल नहीं लगना चाहिए।
  • खासकर उन लोगों को जिनकी स्किन पहले से ही ऑयली है।
  • गर्मियों में इन तेल को चेहरे पर लगाने से मुंहासे और जलन जैसी समस्या हो सकती है।

नींबू

  • नींबू विटामिन सी का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है। नीबूं में कई तरह के मिनरल पाए जाते हैं।
  • आपको बता दें कि गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए नींबू पानी पीना सही है।
  • नींबू के साथ शहद या फिर दूसरा कोई इंग्रेडिएंट इसके साथ मिलकर इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं।
  • ये आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, इससे स्किन पर सनबर्न का खतरा बढ़ जाता है।
  • इसके साथ ही इससे स्किन से जुड़ी समस्या या फिर एलर्जी हो सकता है।
  • इससे जलन और खुजली जैसी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

फेस पर ऐसे अप्लाई करें सीरम

  • फेस पर सीरम इस्तेमाल करने से पहले मेकअप और सारी गंदगी को साफ कर लें और चेहरे को किसी फेसवॉश से क्लीन कर लें।
  • जब फेस सूख जाए तो सीरम की कुछ ड्रॉप्स को अपने फेस पर स्प्रे करते हुए या फिर हाथ पर रब करके अप्लाई करें।
  • ऐसे में सीरम को अच्छी तरह स्किन में जाने तक हल्के हाथों से फेस मसाज करते रहें।
  • आप इसे रातभर ऐसे ही लगाकर रख सकते हैं या फिर 1-2 घंटे बाद नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button