इंदौर में रामनवमी के मौके पर बड़ा हादसा अब तक 13 लोगों की गई जान

Big accident on the occasion of Ramnavami in Indore till now 13 people died

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मंदिर में बड़ा हादसा हुआ दरअसल रामनवमी के मौके पर श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की अचानक छत धस गई। इसमें 25 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए। बताया जा रहा है कि अभी भी वहां राहत बचाव कार्य जारी है। वहीँ CM शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मामले पर अवसरों के साथ फोन पर चर्चा करके बचाव कार्य को तेज करने को कहा है। जिसके बाद सभी आला अधिकारी वहां मौजूद हैं। फिलहाल अभी तक 10 लोग निकाले जा चुके हैं। इस हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद क के लिए वहां स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी और हादसा हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में मरने वालों को  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवेज का एलान कर दिया है। जिसके अनुसार मृतकों के परिवार वालों को  5 लाख दिए जाएंगे , वहीँ  घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button