12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नूरी जामा मस्जिद के पीछे के हिस्सा एडीएम अविनाश त्रिपाठी व एएसपी विजयशंकर मिश्र की मौजूदगी में मंगलवार सुबह तोड़ दिया गया। इस बीच पीएसी समेत भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है अतिक्रमण की जद में आई मस्जिद का पिछला हिस्सा तोड़ा जा रहा है।
2 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे जहां उन्होंने 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए. इस दौरान उन्होंने इस योजना की जमकर तारीफ की और कहा कि आयुष्मान योजना के तहत बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है. इस योजना ने बुजुर्गों को उनके परिवार के साथ जोड़ा है. सीएम योगी ने इस दौरान ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ दिए जाने को कहा.
3 वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाने के सर्वे की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर आज सुनवाई होगी. आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में दोपहर 2 बजे इस मामले की सुनवाई होगी. याचिका में आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया से वजूखाने का सर्वेक्षण कराए जाने की मांग की गई है.
4 राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में उनके स्टाफ के सदस्य घायल हो गए। हादसा शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के पास हुआ। सुबह 8:10 बजे राज्यपाल लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ की ओर रवाना हुए। रास्ते में अचानक उनकी फ्लीट में शामिल कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
5 पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी आज से अपने काम काली पट्टी बांधकर करेंगे. अपनी बात को ऊपर तक पहुंचाते हुए बिजली कर्मियों ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि निजीकरण ना किया जाए क्योंकि इससे बड़ी संख्या में कार्मिक और उपभोक्ता दोनों का नुकसान होगा.
6 न्यू कानपुर सिटी योजना के तहत केडीए 153.31 हेक्टेयर जमीन पर आधुनिक शहर बसाने जा रहा है। इसमें हर वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस से लेकर 300 वर्ग मीटर तक के भूखंड होंगे। ग्रुप हाउसिंग के लिए 80 हजार वर्ग मीटर जगह चिह्नित की गई है। योजना में अस्पताल होटल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं भी होंगी।
7 ग्राम पंचायतों में सफाई व विकास का काम देखने वाले अफसरों के कार्यालयों की पहचान विकास भवन में गंदगी देख सीडीओ दीक्षा जैन जमकर नाराज हुईं। जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए कहा, जेनरेटर सही जगह रखें व शौचालय समेत हर जगह को दुरुस्त रखें। टूटी चहारदीवारी, कूड़े के ढेर व झाड़ियां मिलने पर नसीहत दी।
8 लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने सदन में एम्स का मुद्दा उठाया है. उन्होंने रायबरेली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में स्टाफ और संसाधनों की कमी को लेकर पत्र लिखा और पूछा कि एम्स में स्टाफ कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा क्या कदम उठाए गए है. जिसका जवाब स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव की ओर से दिया गया है. उन्होंने कहा कि एम्स में 106 पदों को भरा जा चुका है और 140 आवास निर्माण को भी मंजूरी दी गई है.
9 वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंट क्षेत्र में ट्रैफिक जाम और अवैध अतिक्रमण देखकर नाराजगी जताई और रोडवेज चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। इसके अलावा उन्होंने यातायात संचालन में रुचि नहीं लेने वाले अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की।
10 शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे ने सपा की महाराष्ट्र इकाई को भाजपा की ‘‘बी टीम’’ करार दिया. जिसके बाद से लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी वहीं इसी बीच ओम प्रकाश राजभर ने भी आदित्य ठाकरे के बयान का समर्थन करते हुए सपा को बीजेपी की बी टीम करार दिया है. उन्होंने कहा आदित्य ठाकरे ने सही कहा है. मैं बहुत पहले से कह रहा हूं. अभी तो मुस्लिम भी कहेंगे. सपा खुद चाहती है कि बीजेपी की सरकार रहे, ताकी सपा की जय-जयकार होते रहे.