12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 संभल हिंसा मामले में पुलिस एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारियां की जा रही हैं। संवेदनशील इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जामा मस्जिद इलाके में सैकड़ों मकानों में ताले लटके हैं। पुलिस अब उन मकानों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की तैयारी में है। पहले ही उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए जा चुके हैं।
2 उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने यूपी में सभी छह सहप्रभारियों को इसकी जिम्मेदारी दी है जो प्रदेश कार्यकारिणी के लिए सक्रिय नेताओं को चिन्हित करेंगे और उनकी रिपोर्ट तैयार करेंगे. नई कार्यकारिणी में अनुभवी नेताओं को बड़ी भूमिका दी जाएगी.
3 उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद अब आफगामी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में भाजपा अब युवाओं और महिलाओं पर खास फोकस करेगी। प्रदेश भाजपा के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया के तहत प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों में बैठक हुई। इसमें महिलाओं और युवाओं को संगठन में तरजीह देने पर मंथन किया गया। बैठक में मंडल अध्यक्षों के चुनाव के लिए मानक भी तय किए गए।
4 प्रयागराज में लगभग 100 साल बाद गंगा पर बने नए रेल पुल पर पहली ट्रेन दौड़ेगी। पुराने गंगा पुल को बंद कर दिया गया है। झूंसी से रामबाग के बीच रेल लाइन का अधूरा काम पूरा होने के साथ ही प्रयागराज से वाराणसी के बीच दोहरी लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन दौड़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
5 सपा विधायक रमाकांत यादव पर दूसरी बार गैंगस्टर लगा है। पूर्व में गैंग लीडर रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों पर की गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। बता दें कि पुलिस पूर्व में ही गैंग लीडर रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर अहरौला थाने की पुलिस ने रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
6 अलीगढ़-पलवल मार्ग के नवीनीकरण व चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक कार्रवाई हो रही है। अलीगढ़ जिले में 31 गांवों से इस मार्ग के निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण होना है। इनमें से पिछले दिनों 17 गांवों का अवार्ड घोषित कर दिया गया था। चार और गांव का अवार्ड तैयार हो चुका है। एक-दो दिन में इसे भी घोषित कर दिया जाएगा।
7 इंजीनियर अतुल सुभाष ने बंगलुरू में आत्महत्या की। अब ये मामला चर्चा में बना हुआ है, आपको बता दें कि उन्होंने 23 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। अतुल ने आत्महत्या से पहले एक घंटे से ज्यादा समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और उनके मामले की सुनवाई कर रही जज पर भी गंभीर आरोप लगाए। बता दें कि अतुल सुभाष पर फैमिली कोर्ट में भरण पोषण, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और तलाक के चार मामले चल रहे थे। इसके लिए वह हर तारीख पर बंगलूरू से जौनपुर आते थे।
8 संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सीता रोड गेट से शमशान घाट तक बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। फुटपाथ पर बनी अस्थाई दुकानों को भी तोड़ा गया। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। शहर को चांद सी नगरी बनाने के लिए शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान डिप्टी कलक्टर विनय कुमार की अगुआई में चलाया गया था।
9 सीएम योगी बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके, इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी।
10 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को बनारस तक चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड ने सर्वे को हरी झंडी दे दी है। लखनऊ मंडल के अधिकारियों से लखनऊ-बनारस के तीनों रेलमार्गों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद सर्वे संचालन का समय हाल्ट एवं किराये पर निर्णय लिया जा सकता है। सर्वे के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।