12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर है। तैयारियां में जुटे नेता वोटरों को साधने के लिए तरह तरह की जतन कर रहे हैं। इसी इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने मतदान के दिन सभी मिल्कीपुर के 414 पुलिस स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराने की मांग चुनाव आयोग के सामने रख दी है. पार्टी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि वेब कास्टिंग का लिंक सभी प्रत्याशियों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मुहैया कराया जाए।

2 संभल में हुई हिंसा के बाद से लगातार चर्चा में बना हुआ है। वहां बुलडोजर कार्यवाई भी हो रही है। इसी बीच खबर है कि संभल में एक बार फिर बुलडोजर चलेगा। एएसआई की टीम तहसील के गांव सौंधन में स्थित मुगलकालीन किले का निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने लेखपाल से पुराना नक्शा मांगा, लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा सके। टीम ने अपने नक्शे के मुताबिक पैमाइश की है। पैमाइश के दौरान काफी अतिक्रमण चिह्नित किया है, जो हटाया जाना है। इसके लिए ग्रामीणों को निर्देश दिए हैं।

3 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मथुरा के गोकुल धाम स्थित संत गुरुशरणानंद आश्रम पहुंचे. सीएम मोहन यादव ने शॉल ओढ़ाकर कार्ष्णि स्वामी गुरुशरणानंद जी महाराज का सम्मान किया. जिसके बाद गुरुशरणानंद जी महाराज ने भी सीएम मोहन यादव का सम्मान किया. फिर मुख्यमंत्री ने अपनी अर्धांगिनी के साथ गुरुशरणानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया.

4 कोरोना के बाद HMPV वायरस को लेकर लोगों में घबराहट है। ऐसे में खबर है कि वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। फरवरी के बाद इसका असर धीरे-धीरे कम हो जाएगा। यह शोध भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर के बाल रोग विभाग में किया। इसमें पाया गया कि 1.38 प्रतिशत बच्चों में श्वसन तंत्र में संक्रमण का कारण एचएमपीवी था। बाकी बच्चों में दूसरे वायरस मिले।

5- 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अब कांग्रेस पार्टी आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। चुनाव से पहले संगठन की मजबूती के लिए पार्टी पूरा जोर लगा रही है। पार्टी मुख्यालय पर बुधवार को प्रयागराज क्षेत्र के 12 जिलों के अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के दावेदारों के साथ संगठनात्मक रणनीति बनाई गई।

6 इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने पुलिस रेडियो ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भर्ती परीक्षाओं की आर्हता मानकों में बदलाव करने का अधिकार नहीं है। केवल शासन स्तर से आर्हता मानकों में बदलाव किया जा सकता है। न्यायमूर्ति आलोक माथुर की एकल पीठ ने यह फैसला रवि शुक्ला की याचिका पर सुनाया। अदालत के फैसले के बाद भर्ती बोर्ड नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करेगा।

7 भारतीय सेना को जल्द मिलने वाली हैं AI आधारित ड्रोन माउंटेड मशीन गनें। दावा है ये ड्रोन कारबाइन 200 मीटर की दूरी तक गोलियां बरसाने में सक्षम होगी। एआइ आधारित ड्रोन दुश्मन के ठिकाने पर बम बरसाने के साथ नजदीकी लड़ाई में कारबाइन से गोलियां भी दाग सकेंगे।

8 भीषण सर्दी को देखते हुए डीएम ने आदेश जारी कर कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। कक्षा नौ से 12 तक कक्षाएं सुबह दस से अपराह्न तीन बजे के बीच लगेंगी। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी दिया गया है।

9 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हैं। ऐसे में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े, इसके विशेष इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, इस महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिससे प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये तक की आर्थिक वृद्धि होने की उम्मीद है.

10 गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे संतों के कैंटर का बुधवार रात एटा में एक्सीडेंट हो गया। कैंटर में ट्रक ने टक्कर मारी है। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी का कहना है कि कैंटर में टक्कर साजिश है। जिहादियों ने कैंटर में हमला किया है।

Related Articles

Back to top button