02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ चल रहे प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. छात्रों का आंदोलन खत्म कराने के लिए आयोग की उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में वन डे वन शिफ्ट में नॉर्मलाइजेशन के बगैर इम्तिहान कराए जाने को लेकर चर्चा हो रही है. 40 से 45 मिनट में आयोग की बैठक खत्म हो सकती है.
2 उत्तर प्रदेश में एक बड़ी दुर्घटना टल गई है। यहां महराजगंज जिले में एक मदरसा की बस पलटने से पांच छात्राएं घायल हो गईं। हादसा श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैरिया के रानीपुर रजवाहा नहर पुल के पास हुआ। बस में करीब 24 छात्राएं सवार थीं। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
3 छात्रों के आंदोलन को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक़ के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है. आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताक़त दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके. जुड़ेंगे तो जीतेंगे!
4 DAP की किल्लत से जूझ रहे किसानों को सरकार की तरफ से कोई राहत नहीं मिल रही है। वहीं सुल्तानपुर शहर के कलेक्ट्रेट के सामने डीएपी की किल्लत को लेकर हुए कांग्रेस के प्रदर्शन के मामले में कोतवाली नगर में चार नामजद समेत 20-25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक की तहरीर पर दर्ज केस में कांग्रेसियों पर यातायात बाधित करने और पुलिस से अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है।
5 उत्तर प्रदेश में 2009 बैच के 40 आईएएस अफसरों को विशेष सचिव और डीएम रैंक से पदोन्नति देकर सचिव कमिश्नर रैंक किया जाएगा। इसमें वाराणसी समेत पांच शहरों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। जिले के जिलाधिकारी एस राजलिंगम को पदोन्नति देकर कमिश्नर बनाया जाएगा।
6 लखनऊ विश्वविद्यालय में लंबे समय से चल रही लाइब्रेरी की समस्या की वजह से स्टूडेंट्स काफी परेशान है। इसी को लेकर स्टूडेंट्स एक बार फिर एकजुट हुए हैं। एनएसयूआई द्वारा टैगोर लाइब्रेरी की समय सीमा अवधि बढ़ाने के लिए और अन्य समस्याएं, जिसमें से मुख्य रूप से छात्रों को अपनी किताबें लाइब्रेरी के अंदर ले जाने की इजाजत दी जाए एवं शोधार्थी के लिए रिमोट एक्सेस, ईबुक, मैगजीन जैसी तमाम समस्याओं को लेकर आज हेड लाइब्रेरियन को ज्ञापन दिया गया।
7 उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सभी दलों के नेता जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। लेकिन हुजन समाज पार्टी के बड़े नेता इस प्रचार प्रसार से दूर हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी की इन नौ सीटों में से एक भी सीट पर किसी प्रत्याशी के पक्ष में कोई जनसभा नहीं की है. यहां तक कि पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और बीएसपी सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद तक किसी उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने नहीं उतरे. बड़े नेताओं की बेरुखी से उम्मीदवारों का मनोबल पर असर पड़ रहा है और वे अकेले अपने दम पर माहौल बनाने में जुटे हैं.
8 फर्जी मामले दर्ज करने में पुलिस का भी कोई जवाब नहीं है। ऐसे में इसी बीच आजमगढ़ में फर्जी रेप का मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेजने के मामले में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बिलरियागंज थाना अध्यक्ष विनय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. फर्जी रेप के मामले की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर मऊ जिले को स्थानांतरण किया है.
9 देव दिवाली को लेकर तैयारियां तेज चल रही हैं। ऐसे में आपको बता दें कि वाराणसी में देव दीपावली उत्सव में 3डी लेजर शो के जरिए काशी का इतिहास, संतों और ऋषियों की कहानियां और गंगा नदी के ‘‘धरती पर अवतरण’’ के महत्व को दिखाया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देव दीपावली हर साल कार्तिक पूर्णिमा को मनाई जाती है।
10 उत्तर प्रदेश में वट वृक्ष की तरह फैले शिक्षा माफिया व RO/ARO में Normalisation प्रक्रिया को वापस लेने व One Day One Shift में प्रवेश परीक्षा कराने की मांग का समर्थन करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय की समाजवादी छात्र सभा ईकाई गेट संख्या 1 पर लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।