05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों की भी सराहना की और कहा कि हर कोई इस महाकुंभ में भाग लेकर अपने आप को पुण्य का भागीदार बना रहा है।

2 समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखी। जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने फिल्म पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाजवादी आंदोलन के संघर्षों को दिखाने में विफल रही. ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन और सह-निर्माण कंगना रनौत ने किया है. उन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है.

3 सीतापुर कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक पीड़िता ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि सांसद राकेश राठौर पिछले 4 वर्षों से शादी का झांसा व राजनैतिक कैरियर की सहायता देने के आश्वासन के नाम पर पीड़िता का यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता ने पुलिस को कॉल रिकार्डिंग भी उपलब्ध करायी है।

4 महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद प्रयागराज में पूजा-अर्चना की और गंगा आरती की। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

5 यूपी के बुलंदशहर जिला कारागार के अंदर कैदी द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है. जिला कारागार के अंदर कैदी द्वारा बनाई गई रील से जेल प्रशासन अब सवालों के घेरे में आ गया है कि आखिर जेल के अंदर कड़े इंतजाम होने के बाबजूद मोबाईल अंदर कैसे पहुँचा? वही रील वायरल कर कैदी जेल के अंदर अपने रुतबे से जेल के सिस्टम को बौना साबित कर रहे है.

6 राजधानी लखनऊ में हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पीजीआई इलाके के नीलगिरि अपार्टमेंट में रहने वाली प्रॉपर्टी डीलर गीता शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वह मरणासन्न हालत में एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के पीछे पड़ी मिली थीं। पुलिस ने उनको अस्पताल पहुंचाया, वहां उनकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने बहन के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस गीता की मौत को सड़क हादसा बता रही है।

7 महाकुंभ-2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने विशेष बस सेवा संचालित करने की घोषणा की है। इस क्रम में अलीगढ़ परिक्षेत्र की 430 रोडवेज बसों का बेड़ा कुंभ जाने के लिए तैयार है। इन बसों को दूसरे चरण में 20 जनवरी को एक साथ रवाना किया जाएगा।

8 गंगा की रेती पर चल रहे महाकुंभ मेले में आए हुए साधु संतों द्वारा अलग अलग अनुष्ठान आयोजित किये जा रहे हैं. इसी बीच धर्म और आध्यात्म की संगम नगरी में श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए 13 जनवरी से 26 फरवरी तक खड़ी तपस्या की शुरुआत कर दी गयी है.

9 उत्तर प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां साइबर अपराधियों ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर वाराणसी के अखिलेश कुमार से 80 लाख रुपये की ठगी की। आरोपियों ने कई बार में पीड़ित से पैसे ऐंठे। ठगी का एहसास होने पर अखिलेश ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

10 वाराणसी में जाम और बढ़ती वाहनों की भीड़ की समस्या को देखते हुए पार्किंग बनाने का फैसला किया गया है। बता दें कि वाराणसी शहर की पार्किंग समस्या को ध्यान में रखकर मैदागिन क्षेत्र में एक और पार्किंग बनेगी। यहां जमीन के लिए मालिकों से बातचीत की जा रही है। नगर निगम की ओर से यह योजना बनाई जा रही है। इसके तहत मैदागिन के पास पार्किंग के लिए कुछ जमीन मालिकों से बातचीत भी चल रही है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button