05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि महाकुंभ में मुसलमानों का प्रवेश वर्जित किया जाना चाहिए। उनको खाने-पीने के सामानों का दुकान लगाने की अनुमति न दी जाए। वह थूंक या पेशाब मिलाकर साधु-संन्यासी, संत और तपस्वियों का धर्म भ्रष्ट कर सकते हैं। महाकुंभ में पूरे देशे बड़े-बड़े महात्मा और तपस्वी आ रहे हैं।
2 उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। ऐसे में इसी बीच सांसद रवि किशन ने कानपुर में रोड शो के दौरान हिंदुओं से एकजुट होने और अपमान का बदला लेने का आह्वान किया। कहा कि अयोध्या के बाद अब कानपुर में हिंदुओं की एकता का शंखनाद होना चाहिए। रवि किशन ने इरफान को जमीन हड़पने वाला और अपराधी बताया और कहा कि हिंदू बनकर वोट करना है। उन्होंने कहा कि एक रहोगे तो नेक रहोगे लेकिन बंटोगे तो कटोगे।
3 झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग में 12 नवजातों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। एनएचआरसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर लापरवाही पर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आयोग ने इस घटना को मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन माना है।
4- 30 साल से फरार चल रहे आतंकवादी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी उर्फ जावेद इकबाल को एटीएस देवबंद ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि मुस्तफा बानी 1993 में देवबंद में हुए विस्फोट का मुख्य आरोपित था और 1994 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था।
5 साक्षी महाराज पूर्व जिलाध्यक्ष की चाची के त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा बंटेंगे तो कटेंगे, बेहद सराहनीय है। इतिहास गवाह रहा है जब जब हम लोग बंटे, हिंदुओं पर अत्याचार हुए हैं। हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
6 उपचुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच मीरापुर की रणभूमि में रोड शो करने पहुंचे रालोद मुखिया और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने अखिलेश और राहुल गांधी पर हमलावर भी नजर आए. जयंत चौधरी ने कहा कि आपस में समन्वय नहीं है, ना दिल्ली और ना बंगाल में आपस में समन्वय नहीं है बन रहा है. गाली गलौज भी हो रही है. अब ये सत्ता में बैठकर क्या करेंगे.
7 यूपी में बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद जारी ध्वस्तीकरण नोटिसों पर हाईकोर्ट ने राहत दी है। जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अगली सुनवाई 27 नवंबर को नियत की है। मामले में राज्य सरकार ने कोर्ट से मांगा गया जवाब दाखिल कर दिया है। याची ने इसका प्रतिउत्तर भी पेश कर दिया है।
8 उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में पावर कारपोरेशन का 30 हजार ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने काम शुरू हुआ गया है। अब तक 50 ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। आगामी तीन माह में सभी ट्रांसफार्मर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा। तीन चरणों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया है। स्मार्ट मीटर से प्रत्येक यूनिट खपत का हिसाब रखा जा सकेगा।
9 उत्तर प्रदेश में अधिकारियों ने बिना बैनामा कराए 30 करोड़ रुपये का मुआवजा बांट दिया। 2013-14 में नाईपुरा खादर और फाजिलपुर गौसाईं गांव में 1900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था। अब औद्योगिक इकाइयों को जमीन उपलब्ध कराने की बारी आई तो मामला सामने आया। यूपीसीडा के प्रबंधक ने तीनों सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
10 फिरोजाबाद में धनगर समाज के लोग एससी वर्ग के जाति प्रमाण पत्र न बनने से आक्रोशित होकर भेड़-बकरी और गाय लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। उनका कहना है कि प्रशासन शासनादेश के बाद भी प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है। राष्ट्रीय धनगर महासभा कई वर्षों से अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनवाने की मांग कर रही है लेकिन तहसीलों से जारी नहीं किए जा रहे हैं।