06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 भारत और तुर्की के बीच चल रही तनातनी के बीच हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने पीएम मोदी से बड़ी मांग कर दी है। दरअसल सीएम सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुर्की से सेब के आयात को हतोत्साहित करने और हिमाचल के सेब उत्पादकों के हितों की रक्षा करने के लिए सेब पर आयात शुल्क 50 प्रतिशत से बढ़ाकर कम से कम 100 प्रतिशत करने का आग्रह किया है।
2 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं उनके ऑपरेशन सिन्दूर पर दिए ‘स्मॉल वार’ वाले बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी निशाना साधा है. उन्होंने जो मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे हैं वो सही नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर छोटा ऑपरेशन नहीं था. पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि हम आतंकवाद को खत्म करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. आतंकवादियों को सपोर्ट करने वाले अनेक लोगों को सबक सिखाया है.
3 छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि नारायणपुर में चल रहे ऑपरेशन में 26 से ज़्यादा नक्सली मारे गए हैं। इस बीच, पूर्व सीएम रमन सिंह ने इस बड़े ऑपरेशन के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई दी। विजय शर्मा ने कहा, “शव बरामद कर लिए गए हैं…हमारा एक जवान घायल हुआ है, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। ऑपरेशन के दौरान हमारे एक साथी की जान चली गई…सुरक्षा बलों ने शानदार काम किया है और 26 से ज़्यादा नक्सलियों को मार गिराया है…सर्च ऑपरेशन जारी है और शव बरामद किए जा रहे हैं।”
4 कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “भारतीय सेना के अप्रतीम शौर्य और पराक्रम का प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर को छुटपुट घटना कहना ना केवल निंदनीय है बल्कि भारत की सेना के शौर्य, पराक्रम और 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान भी है। इससे पूर्व भी राहुल गांधी भारतीय विमानों और अन्य चीजों के बारे में अनेक प्रकार की आवांछित और अनर्गल बातें कर चुके हैं.
5 पंजाब की भगवंत मान सरकार ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की महिला नेता और प्रवक्ता रीना गुप्ता को पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का चेयरपर्सन नियुक्त किया है. वहीं उनकी इस नियुक्ति के बाद विपक्ष मान सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी ने रीना गुप्ता की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं.
6 ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए सर्वदलीय सांसदों के समूह विदेश जाने की तैयारी में हैं। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी दलों के सांसदों को विदेश भेजने के फैसले के बारे में इसलिए सोचा ताकि वह उन कठिन सवालों का जवाब देने से बच पाएं, जिनके लिए उन्हें वहां बुलाया जा रहा है। बकौल रमेश वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब हो चुकी है।
7 इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की कार्यकारिणी की बैठक चंडीगढ़ स्थित जाट भवन में हुई। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे। इनेलो नेताओं ने आगामी दिनों में तमाम मुद्दों पर पार्टी की रणनीति बैठक में तय की। वहीं आपको बता दें कि कार्यकारिणी की बैठक के बाद इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला प्रेस कॉन्फ्रेंस की बैठक के बारे में जानकारी दी, अभय सिंह चौटाला का कहना है कि अगर हरियाणा को उनके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिला तो हरियाणा में पंजाब की एंट्री बंद कर दी जाएगी।
8 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का आज पुण्यतिथि है। राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है। इसी कड़ी में भुवनेश्वर में ओडिशा के कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने राजीव भवन में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कई कांग्रेस नेता मौजूद रहें।
9 मध्य प्रदेश की मोहन सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच खबर है कि मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की 5 शहरों इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर को मेट्रोपॉलिटन एरिया के रूप में डेवलप करने के लिए एक कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, ताकि इन शहरों का विकास तेजी से किया जा सके.
10 प्रख्यात खगोल वैज्ञानिक डॉ. जयंत विष्णु नार्लीकर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जयंत विष्णु नार्लीकर को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. नार्लीकर का 87 की उम्र में सोमवार देर रात नींद में ही निधन हो गया, उनके निधन से हर जगह शोक की लहर है।



