12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने महाराष्ट्र में बकरीद के अवसर पर कुछ दिनों के लिए बकरों की बिक्री पर कथित रोक से जुड़े निर्देशों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे महज अफवाह बताते हुए कहा कि अब तक महाराष्ट्र सरकार की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. उन्होंने X पर लिखा कि संविधान सब को इजाजत देता है अपना-अपना त्योहार मनाने का. कुछ लोग ये अफवाह फैला रहे हैं कि आप बकरा बेच-खरीद नहीं सकते. महाराष्ट्र सरकार ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन अब तक नहीं निकाला है.”

2 उत्तराखंड की पंचायतों में प्रशासकों की पुनर्नियुक्ति संबंधी अध्यादेश को राजभवन ने बिना मंजूरी लौटा दिया है। इस कारण 10760 त्रिस्तरीय पंचायतें अभी खाली रहेंगी। इससे पंचायतों में सांविधानिक संकट पैदा हो गया है। अमर उजाला ने राजभवन से अध्यादेश जारी होने में तकनीकी पेच आड़े आने की खबर सोमवार दो जून को प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

3 पटना के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी रचाने के बाद बीते दिन राजधानी के लग्जरी होटल में रिसेप्शन पार्टी दी। इस पार्टी में शिक्षा के क्षेत्र से लेकर दिग्गज नेताओं की उपस्थिति देखने को मिली। इसी पार्टी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा राज्यपाल और कई सांसद-मंत्री पहुंचे थे. सबने खान सर को बधाई दी. वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव जब स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने खान सर से पूछा कि क्या हुआ ब्याह कब था? इस पर खान सर ने कहा, “अभी जो इंडिया-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था उसी बीच में, मॉडल एकदम आप ही का था सर.

4 कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय डेलिगेशन ब्राजील पहुंचा. थरूर ने ब्राजील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन से मुलाकात की. इस दौरान उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल की ब्राजील यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की. थरूर ने इस दौरान भारत और पाकिस्तान के सीजफायर मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”हमें किसी को भी समझाने की जरूरत नहीं है. हमने पहले ही इसे रोक दिया था. अगर अमेरिकी राष्ट्रपति या उनके वरिष्ठ अधिकारियों को किसी को समझाना था, तो वे पाकिस्तानियों को मनाने की कोशिश करते. हमें मनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम युद्ध नहीं चाहते हैं

5 कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि “यही वह संदेश है जिसे हम सभी ने अपने वार्ताकारों को देने का प्रयास किया है कि समय आ गया है कि उन सभी देशों पर एक बार के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाए जो आतंकवाद को राज्य की नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं, और दुर्भाग्यवश पाकिस्तान उन देशों में सबसे आगे है जो बिना किसी शर्म के इन अर्ध-राज्यीय तत्वों का उपयोग करके भारत के विरुद्ध कम तीव्रता वाले संघर्ष को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं।”

6 आतंवाद के मुद्दे पर बोलते हुए एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि “पांच सप्ताह पहले भारत की आत्मा को ठेस पहुंची थी, और जैसा कि आप सभी जानते हैं, पांच सप्ताह पहले पहलगाम में जो कुछ हुआ, वह हम सभी के लिए एक झटका था, बिल्कुल अप्रत्याशित। हम में से कुछ – अनुराग ठाकुर और मनीष तिवारी – सभी दिल्ली में एक बैठक में बैठे थे, जहाँ सरकार एक राष्ट्र एक चुनाव पर विचार कर रही थी। इसलिए पूरे देश में चुनाव प्रणाली एक ही दिन होनी चाहिए, और हम सभी इस बात पर चर्चा, बहस और विचार-विमर्श कर रहे थे कि हम भारत को एक मजबूत लोकतंत्र कैसे बना सकते हैं।

7 असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पाकिस्तान के उन दावों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि भारत ब्रह्मपुत्र नदी के पानी के लिए चीन पर निर्भर है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी में चीन से केवल 30-35% पानी आता है जबकि 65-70% पानी भारत में बहने वाली नदियों और बारिश से मिलता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी का जल प्रवाह भारत में ही बढ़ता है।

8 आतंकवाद पर बलते हुए भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ब्राजील ने स्पष्ट रूप से भारत का पक्ष लिया है। इसने पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद की निंदा की है और भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान, ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है। लैटिन अमेरिका और इस पूरे भूगोल में ब्राजील एक महत्वपूर्ण आवाज़ है। यह कई समूहों में भारत का रणनीतिक साझेदार भी है, चाहे वह जी-20, जी-4, ब्रिक्स हो या भारत के नेतृत्व वाले अन्य वैश्विक मंच जैसे अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन.

9 महाराष्ट्र सरकार की लड़की बहिन योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है जहाँ आवेदनों का सत्यापन किए बिना धन दिया गया। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने चूक स्वीकार की है। शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने पवार पर चुनावी लाभ के लिए सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है।

10 भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज RRR- राहुल गांधी, जयराम रमेश और रेवंत रेड्डी जो लगातार पाकिस्तान समर्थक पलटन की तरह बोल रहे हैं, उन्हें एक SMS मिला है, S का मतलब सलमान खुर्शीद, M का मतलब मनीष तिवारी और S का मतलब शशि थरूर है। उन्हें एक साफ संदेश मिला है जो उन्हें आईना दिखाता है कि एक तरफ हमारे सांसद विदेश जाकर पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं, दूसरी तरफ देश में बैठे कुछ लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं… सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को एक बार नहीं बल्कि कई बार आईना दिखाया है।

Related Articles

Back to top button