5 बजे तक की बड़ी खबरें

यूपी को एक और जिला मिल सकता है.... अगर यह जिला बनता है तो प्रदेश में जिलों की संख्या 76 हो जाएगी....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः यूपी को एक और जिला मिल सकता है…. अगर यह जिला बनता है तो प्रदेश में जिलों की संख्या 76 हो जाएगी…. प्रदेश में फरेंदा को नया जिला बनाने के लिए गोरखपुर के कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी गई है… इस संबंध में राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव की ओर से गोरखपुर के डीएम को पत्र भेजा गया है…

2… हरियाणा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी सपा

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सपा अपने प्रत्याशी खुद देगी या किसी का सहयोग करेगी यह बात साफ हो गई है…. समाजवादी पार्टी हरियाणा प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन व सहयोग करेगी…. यह ऐलान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी एडवोकेट ने किया है…

3… पुलिस प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने की तैयारी

देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कराने का रिकॉर्ड कायम करने के बाद यूपी पुलिस अब प्रशिक्षण क्षमता में भी नया इतिहास रचने की तैयारी में है…. सिपाही भर्ती के 60 हजार अभ्यर्थियों को एक साथ प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं…. बता दें कि बीते कई वर्षों के प्रयास के बाद प्रदेश पुलिस ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता को ढाई गुना से अधिक करने में सफलता हासिल की है….

4… धरने पर बैठे अपना दल के विधायक

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में विधायक विनय वर्मा धरने पर बैठे हुये हैं…. वह पुलिस की कार्यशैली से नाराज हैं… औऱ उन्होंने जिले की कप्तान प्राची सिंह के तबादले की मांग करते हुये धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है…. धरना प्रदर्शन से पहले विधायक की तरफ से इस मामले में उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गई है…. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री से मिलकर विधायक ने पूरे मामले की जानकारी दी है… लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है…

5… आगरा एक्सप्रेसवे पर युवती से कार में दरिंदगी

आगरा एक्सप्रेसवे पर एक युवती से कार में दरिंदगी की गई…. आरोपी ने युवती को शैक्षिक प्रमाणपत्र देने के बहाने लखनऊ बुलाया और आगरा एक्सप्रेस-वे पर कार में दुष्कर्म किया…. इतना ही नहीं युवक ने इस दौरान युवती की फोटो खींचा और वीडियो भी बना लिया… फिर धमकी देकर भगा दिया…. युवती ने दो लोगों के खिलाफ पारा थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है….

6… 1 अक्टूबर से शुरू होगी मोटे अनाज की खरीद

डबल इंजन सरकार श्रीअन्न के फायदों के प्रति एक तरफ जहां आमजन को प्रेरित कर रही है…. वहीं किसानों को भी इसकी खेती के फायदे से जोड़ रही है…. वर्ष 2024-25 के लिए मोटे अनाजों की खरीद पहली अक्तूबर से प्रारंभ होगी…. जो 31 दिसंबर तक चलेगी…. ‘मोटे अनाज’ में शामिल मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण व नवीनीकरण चल रहा है…

7… सीएचसी प्रभारी को बीजेपी विधायक की धमकी

BJP विधायक प्रेम सागर पटेल महाराजगंज में एक सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे…. इस दौरान फार्मासिस्ट पर्चा बनवाने के लिए मरीजों से 1 की जगह 2 रुपए ले रहा था…. यह देखकर विधायक भड़क गए…. और उन्होंने जगदौर सीएचसी प्रभारी से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि DM को सस्पेंड कराने वाला विधायक हूं…. याद रखना कलम रख दिया तो निपटारा हो जाएगा….

8… कानपुर में 4 छात्राएं लापता FIR दर्ज

कानपुर देहात जिले में रसूलाबाद इलाके के अंगदपुर गांव से 4 छात्राएं लापता हो गईं…. छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है… परिजनों के मुताबिक, छात्राएं माल का पुरवा स्थित शनि मंदिर गई थीं…. वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी… परिजनों ने बताया कि छात्राओं के पास मोबाइल नहीं है… ऐसे में उनके बारे में खोजबीन करना मुश्किल हो रहा है… पुलिस मामले की जांच कर रही है…

9… मेरठ एक ही परिवार के 10 लोगों का उठा जनाजा

मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों को कहना है कि कब्रिस्तान में पहली बार एक साथ इतने शव पहुंचे थे एक साथ 10 शवों के अंतिम संस्कार को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गईं

10… संगम नगरी में उफान पर गंगा-यमुना

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर है… दोनों नदियां खतरे के निशान से करीब 50 सेंटीमीटर की दूरी पर बह रही हैं… ऐसे में तटीय और निचले इलाकों की बस्तियों में 5 से 7 फुट तक पानी भर गया है… तटीय इलाकों के साथ ही कई मंदिर-मठों में भी पानी भर गया है… जगह-जगह पानी भरने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है… सड़कों और गलियों में पानी भरने के कारण लोग नाव का सहार ले रहे हैं…

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button