7 बजे तक की बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने रणदीप सुरजेवाला को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें आसमान की तरफ देखकर थूकना बंद करना चाहिए..

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने रणदीप सुरजेवाला को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें आसमान की तरफ देखकर थूकना बंद करना चाहिए…. हरियाणा में 14 फसलें MSP पर खरीदी जा रही थीं…. जिन्हें अब बढ़ाकर 24 कर दिया गया है….

2… हरियाणा और पंजाब के कई स्थानों पर शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया…. राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक का प्रति घंटा अपडेट देने वाले ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में रहा….

3… हरियाणा के चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा के युवा मुक्केबाज हेमंत सांगवान ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है…. हेमंत ने 90 किलोग्राम भारवर्ग में अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया… और फाइनल बाउट में 4-1 के स्कोर से जीत हासिल की….

4… छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने दर्जनभर स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है…. कुछ ट्रेनों का संचालन एक नवंबर को तो कुछ का दो नवंबर को हो गया है…. वहीं इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है….

5… फसल अवशेष जलाने की घटनाएं जिले में लगातार बढ़ रही हैं…. 92 किसानों के खेत की रेड एंट्री हो चुकी है… हाल में विभाग से यह भी निर्देश जारी हुए हैं कि फसल अवशेष जलाने की घटना में जो भी किसान दोषी पाया जाता है…. उसके खिलाफ तुरंत एफआइआर तर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए…. किसान से जुर्माना राशि भी तुरंत वसूली जाए….

6… बहुत सी लोक परंपराएं लुप्त होने की कगार पर हैं…. इन परंपराओं को बचाने के साथ ही युवाओं में इनके प्रति जागृति लाने के मकसद से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय युवा महोत्सव स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर मनाने का फैसला लिया है…. जो कि 16 जनवरी 2025 तक होगा…

7… कुरुक्षेत्र में अब स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील में मोटे अनाज से बने व्यंजन परोसे जाएंगे…. बच्चों के पोषण में सुधार के उद्देश्य से मिड-डे मील योजना में एक नई पहल की गई है… वहीं अब स्कूलों के मेन्यू में बाजरा, रागी और अन्य मोटे अनाज से बने व्यंजन शामिल किए जा रहे हैं…

8… कैथल जिले में पराली जलाने वाले किसानों पर जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद मामले कम नहीं हो रहे हैं….. शनिवार को पराली जलाने का नया मामला तो नहीं आया…. लेकिन पुलिस प्रशासन ने जिले में दो और किसानों पर एफआईआर दर्ज की है… जबकि सदर थाना क्षेत्र में धौंस गांव से एक और किसान को गिरफ्तारी किया है….

9… कैथल जिले में डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किया गया डोर टू डोर सर्वे जारी है…. वहीं इस सर्वे में डेंगू से मच्छर के लार्वा की बीमारी से बचाव की जानकारी दी जा रही है…. लार्वा मिलने पर दवाई का छिड़काव कर नष्ट किया जा रहा है…. वहीं, बुखार से पीड़ित लोगों के खून के सैंपल लिए जा रहे हैं….

10… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा का नाम नहीं है…. जबकि वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को जगह मिली है…. वहीं, स्टार प्रचारकों की जारी सूची में हस्ताक्षर सांसद कुमारी सैलजा के हैं…. आमतौर पर कांग्रेस मुख्यालय की ओर से जारी होने वाले पत्रों में संगठन महासचिव के हस्ताक्षर होते हैं…

 

 

 

Related Articles

Back to top button