उमेश पाल हत्याकांड के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान
Big statement of BSP supremo Mayawati after Umesh Pal murder case
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
प्रयागराज में हुआ राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके एक गनर की दिन दिहाड़े हत्या कर दी गई। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह और उसके एक सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले में सूत्रधार बताए जा रहे पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी को जांच में दोषी साबित होते ही बसपा से उनको निकल दिया जाता है। बता दें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बसपा ने अपनी पार्टी में शामिल किया था। जिसके बाद मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ”प्रयागराज में राजू पाल की वर्षों पहले हुई हत्या के मामले में अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी की हत्या के आरोप में अतीक अहमद के बेटे और उनकी पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है. बसपा ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले में जारी जांच में इनके दोषी साबित होने पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा बसपा अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी पर अतीक अहमद को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ”यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही ‘प्रोडक्ट’ है, जिस पार्टी से वह सांसद और विधायक भी रहा है।