UP की इन 6 सीटों पर बसपा बिगाड़ सकती है BJP का गेम! 

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में सियासी पारा हाई है। तमाम राजनीतिक पार्टियों में एक- दूसरे पर जुबानी हमला करती हुईं नजर आ रहीं हैं। यूपी में पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी हैं...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में सियासी पारा हाई है। तमाम राजनीतिक पार्टियों में एक- दूसरे पर जुबानी हमला करती हुईं नजर आ रहीं हैं। यूपी में पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी हैं और अब छठे चरण की 14 सीटों के लिए घमासान तेज हो गया है।  इस चरण में कई दिग्गज चुनाव मैदान में हैं। इनमें आठ बार की सांसद मेनका गांधी, धर्मेंद्र यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, जगदंबिका पाल और लालजी वर्मा का नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि UP में छठे चरण में 14 सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही पर वोटिंग होनी है। जहां कुल 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

सुल्तानपुर लोकसभा सीट

  • सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद मेनका गांधी को टिकट दिया है।
  • सपा से यहां रामभुआल निषाद और बसपा से उदराज वर्मा चुनाव मैदान में हैं।

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट

  • प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से कुंडा विधायक राजा भैया की प्रभावशाली सीट मानीं जाती हैं।
  • राजा भैया ने इस बार अपने समर्थकों से स्वतंत्र होकर वोट देने को कहा है।
  • सूत्रों के मुताबिक कुंडा विधायक राजा भैया के समर्थक सपा के साथ हैं।
  • बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता को टिकट दिया है।
  •  सपा की ओर से एसपी सिंह पटेल मैदान में हैं।

फूलपुर लोकसभा सीट

  • BJP ने मौजूदा सांसद केसरी देवी पटेल का टिकट काटकर प्रवीण पटेल को उतारा है.
  • सपा की ओर से अमरनाथ मौर्य को चुनावी मैदान में हैं।
  • बसपा ने जगन्नाथ पाल को टिकट दिया है।

अंबेडकरनगर लोकसभा सीट

  • अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से BJP ने बसपा छोड़कर आए रितेश पांडे को उम्मीदवार बनाया है।
  • इंडिया गठबंधन की ओर से सपा के लालजी वर्मा उन्हें टक्कर दे रहे हैं।
  • बसपा से मोहम्मद कलाम शाह को बदलकर कमर हयात को टिकट दे दिया है।

डुमरियागंज लोकसभा सीट

  • डुमरियागंज लोकसभा सीट पर भाजपा के जगदंबिका पाल का मुकाबला इंडिया गठबंधन के भीष्म शंकर से है।
  • बसपा ने यहां मुस्लिम प्रत्याशी नदीम मिर्जा को टिकट दिया है।

संतकबीरनगर लोकसभा सीट

  • संतकबीरनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने यहां मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को टिकट दिया है।
  • यह मुक़ाबला सपा के पप्पू निषाद से हैं।
  • बसपा से नदीम अशरफ मैदान में हैं।

लालगंज लोकसभा सीट

  • लालगंज लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।
  • यहां बीजेपी ने नीलम सोनकर, सपा से दारोगा प्रसाद सरोज और बसपा से असिस्टेंट  प्रोफेसर इंदु चौधरी मैदान में हैं।

मछली शहर लोकसभा सीट

  • मछली शहर लोकसभा सीट से बीजेपी ने बीपी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को उम्मीदवार बनाया है।
  • बसपा की ओर से कृपाशंकर सरोज चुनाव में हैं।

आपको बता दें कि यूपी कि चर्चित सीट आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के टिकट पर दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं। वहीं भदोही लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से टीएमसी के ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव मैदान में हैं। जबकि बीजेपी से विनोद कुमार बिंद चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा जौनपुर लोकसभा सीट इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस सीट से बीजेपी के कृपाशंकर सिंह मैदान में हैं जबकि सपा की ओर बाबू सिंह कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा से श्याम सिंह यादव उम्मीदवार है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर- प्रदेश की 6 सीटों पर बसपा, भारतीय जनता पार्टी का गेम बिगाड़ सकती है! फिलहाल किसकी नइया होगी पार और किसकी डूबेगी। ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button