बुलंदशहर के पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Bulandshahr police got big success
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर से पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल अवैध तरह से एक गिरोह भैसों की चोरी कर पशुओं को अवैध रूप से कटान करने और उनकी चर्बी को बेचने वाले गिरोह का पर्दापाश हुआ है। आरोपी की निशानदेही से 9 भैंस, 8 कटरे, 8 कटिया, 27 टिन चर्बी, 9 बोरे सुखी चर्बी, भारी मात्रा में भैंसों की खाल और वध पशुओं के अवशेष व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सर्दी के मौसम के चलते कोहरे की आड़ में ये गिरोह पशु की चोरी करने की घटना को आसानी से अंजाम दे रहा था। फिर इस गिरोह के सदस्य अवैध रूप से पशुओं का कटान करते थे। जिसमें कटान के बाद अवशेषों को ठिकाने लगाने के लिए पशुओं के मीट को होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर सप्लाई करते थे, जबकि चर्बी साबुन फैक्ट्री को सप्लाई किया जाता था. जिसके बाद पुलिस को पता चला तो साबुन फैक्ट्री को भी तत्काल प्रभाव से मजिस्ट्रेट की टीम ने सील कर दिया है। दरअसल अपने साबुन पर पढ़ा होगा की इसमें तेल का भी इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर वो यही तेल होता है।