CBSE CTET दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी
4PM न्यूज नेटवर्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दिसंबर 2024 सेशन के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का रिजल्ट आज (09 जनवरी) जारी कर दिया गया है। सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा पास करने वालों को पात्रता प्रमाण पत्र मिलेगा। रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन/पुनः जांच नहीं की जाएगी। CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है कि इस संबंध में कोई कम्युनिकेशन नहीं किया जाएगा.