पहलगाम हमले पर छगन भुजबल का बड़ा बयान, कहा- दुश्मनों पर स्ट्राइक करनी होगी

छगन भुजबल ने कहा कि 106 शहीदों ने बलिदान दिया, तब जाकर संयुक्त महाराष्ट्र की स्थापना हुई. वहीं, पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से कुछ नहीं होगा, दुश्मनों पर स्ट्राइक करनी होगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने गुरुवार (1 मई ) को ‘गौरवशाली महाराष्ट्र महोत्सव-2025’ का आयोजन किया था, जिसमें उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उनके नेताओं ने कई बड़े बयान दिए. इस दौरान पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि 106 शहीदों ने बलिदान दिया, तब जाकर संयुक्त महाराष्ट्र की स्थापना हुई. छगन भुजबल ने कहा कि जिसे इतिहास का ज्ञान नहीं है, वह भविष्य नहीं बना सकता. वहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर छगन भुजबल ने बड़ा बयान दिया- “अब केवल सर्जिकल स्ट्राइक से कुछ नहीं होगा, दुश्मनों की सर्जरी करनी होगी.”

अजित पवार के लिए क्या बोले प्रफुल पटेल?
एनसीपी राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सांसद प्रफुल पटेल ने महाराष्ट्र दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को आश्वासन दिया कि शिव-शाहू फुले-आंबेडकर के विचार कभी नहीं छोड़ेंगे. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी हमने स्पष्ट रूप से बताया है. प्रफुल पटेल ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, “कई लोग प्रगतिशील विचारों की बात करते हैं लेकिन उनके मन में कुछ और, और व्यवहार में कुछ और होता है लेकिन अजित पवार ऐसे नहीं हैं– उनके शब्दों में भी और हृदय में भी सच्चाई और राम हैं.”

‘विजयादशमी की तरह मनाया महाराष्ट्र गौरव दिवस’
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा, “हमने महाराष्ट्र के कोने-कोने से जल और मृदा कलश लाकर संयुक्त महाराष्ट्र महोत्सव मनाया है.” उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की सांस्कृतिक भूमि का आज यहां अनुभव मिला है और जैसे विजयादशमी मनाई जाती है वैसे ही हर साल ‘महाराष्ट्र गौरव दिन’ भी मनाया जाएगा.

अजित पवार ने यशवंतराव चव्हाण को किया याद
इतना ही नहीं, एनसीपी चीफ अजित पवार ने कहा कि यशवंतराव चव्हाण से लेकर देवेंद्र फडणवीस तक की सरकारों ने महाराष्ट्र को आगे ले जाने का कार्य किया है. सरकार किसानों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. विचारों में भिन्नता हो सकती है, लेकिन राज्य की जनता का विकास कैसे हो– यही सपना स्वर्गीय यशवंतराव चव्हाण ने देखा था, और हम वही सपना पूरा कर रहे हैं. अजित पवार ने कहा कि यह कार्यक्रम मानवंदना (सम्मान) का समारोह है और हर वर्ष इस तरह का आयोजन कर नई पीढ़ी को महाराष्ट्र के इतिहास की याद दिलाना है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और सरकार महाराष्ट्र के हित के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, ऐसा उन्होंने आश्वासन दिया.

क्या बोले जावेद अख्तर?
एनसीपी के इस कार्यक्रम में जावेद अख्तर भी शामिल हुए. उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “जो कुछ है, यह नगर का है. इसका उपकार मैं कभी नहीं भूल सकता. महाराष्ट्र और मुंबई का दिल हमारा है. महाराष्ट्र का दिल दरियादिल है. महाराष्ट्र मिनी भारत है.” उन्होंने पहलगाम हमले की याद दिलाते हुए कहा, “यह नहीं भूलना चाहिए. दुश्मनों की नजर हम पर है. हमने तुम्हारा क्या बिगाड़ा? मुंबई ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा?” “महाराष्ट्र का 65 वर्षों का इतिहास नई पीढ़ी को पता नहीं है. जब तक किताबें नहीं पढ़ी जाएंगी, यह इतिहास नहीं समझा जा सकता. संयुक्त महाराष्ट्र के निर्माण का इतिहास पार्टी ने सबके सामने प्रस्तुत किया है. इससे नई पीढ़ी को निश्चित रूप से लाभ होगा,” इस प्रकार के शब्दों में राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का निर्माण संघर्ष के माध्यम से हुआ और आज भी महाराष्ट्र संघर्ष कर रहा है. बेलगांव और कारवार का क्षेत्र अब तक महाराष्ट्र में शामिल नहीं हुआ है. जब वह क्षेत्र महाराष्ट्र में आएगा, तभी महाराष्ट्र पूर्ण होगा.

Related Articles

Back to top button