CM धामी पहुंचे जोशीमठ, अंतरिम राहत की घोषणा

CM Dhami arrives in Joshimath, announces interim relief

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 
उत्तराखंड के जोशीमठ में लोगों की दिक्कते बढ़ती जा रहीं हैं । लोग अपने आशियानों को टूटता देख परेशान हैं। वही अब ये वक़्त उत्तराखंड की सरकार के लिए बड़ी चुनैती बन गया है। एक तरफ दरकतें घर और दूसरी तरफ सिसकते लोग उत्तराखंड की सरकार के लिए इस वक्त सबसे बड़ा संकट हैं। वहीँ लोगों के विरोध के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों के लिए अंतरिम राहत की घोषणा भी की। इस दौरान CM धामी ने ये साफ़ कर दिया है कि सिर्फ दो होटलों को तोड़ा जाएगा। उन घरों को नहीं तोड़ा जा रहा है कि जो असुरक्षित के रूप में चिन्हित हैं. दरअसल, रात भर यहां लोगों का विरोध जारी रहा। प्रशासन पर चोरों की तरह घुसकर होटल तोड़ने का आरोप लगा. इसी बीच लोगों ने बद्रीनाथ की तर्ज पर मुआवजे की मांग भी उठाई. इसपर धामी ने कहा कि वह जोशीमठ के लोगों के साथ खड़े हैं. प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. पीएम का पूरा समर्थन मिल रहा है. मुआवजे को लेकर उठ रही मांगों के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवारों को बाजार दर के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा, जो सभी हितधारकों को विश्वास में लेने के बाद तय किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button