CM Yogi : कलेक्टरों को आदेश देकर बुरा फंसे सीएम योगी, राम गोपाल यादव ने लगा दी लंका
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने हाल ही में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी… और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है…

CM Yogi : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने हाल ही में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी… और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है… इस विधेयक के संसद में पारित होने के बाद प्रो. राम गोपाल यादव ने इसे असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि इसे अदालत में चुनौती दी जानी चाहिए… उनके इस बयान ने न केवल बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाए हैं… बल्कि योगी सरकार की कार्यशैली को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है… प्रो. राम गोपाल यादव ने यह भी दावा किया कि विपक्ष ने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाई है… और आगे भी एक साथ रहेगा… तो आइए हम इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं… और देखते हैं कि यह बयान बीजेपी और योगी सरकार के लिए कितना बड़ा सियासी तूफान खड़ा कर सकता है…
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर देश भर में लंबे समय से बहस चल रही थी…… यह विधेयक 2 अप्रैल 2025 को लोकसभा में पेश किया गया… और तीखी बहस के बाद दोनों सदनों से पारित हो गया…. लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद 288 सांसदों ने इसके पक्ष में… और 232 ने विरोध में वोट दिया, जबकि राज्यसभा में 128 सांसदों ने समर्थन…. और 95 ने विरोध किया…. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने इस बिल को वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन…. और पारदर्शिता के लिए जरूरी बताया…. लेकिन विपक्ष ने इसे संविधान के खिलाफ और एक खास समुदाय को निशाना बनाने वाला करार दिया…. इस बिल के तहत वक्फ संपत्तियों की जांच और अवैध रूप से घोषित संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया को मजबूत करने का प्रावधान है….