लखनऊ में और बढ़ सकती है ठंड
Cold may increase further in Lucknow
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर भारत में अचानक से कई राज्यों में ठंड बढ़ गयी है। लखनऊ में अचानक हुई बारिश ने सर्दी का रुख बदल दिया है। 26 जनवरी को जहां पूरे दिन बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश हुई. वहीं 27 जनवरी को सुबह से ही कोहरा था. तेज सर्द हवाएं चल रही थी. करीब दो बजे के बाद धूप खिली थी जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली थी. बात करें शनिवार की तो शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।
करीब एक दिन के अंदर ही अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है क्योंकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक बताया गया था. शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा जो करीब 4 डिग्री सेल्सियस कम है, पिछले दिनों के मुताबिक. हल्की ठिठुरन भी बढ़ गई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि लखनऊ में सर्दी ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मौसम में इस तरह का उतार-चढ़ाव जनवरी भर होता रहेगा. फरवरी के पहला सप्ताह में थोड़ा बदलाव आ सकता है।