कांग्रेस की हुई ऐसी दुर्दशा याद आई लालू की भविष्यवाणी

नई दिल्ली। बिहार के उपचुनाव भले ही संपन्न हो गए हों लेकिन लालू की एक बात भी इस चुनाव परिणाम के साथ सही साबित हुई है. बिहार के उपचुनाव में आरजेडी एक भी सीट नहीं जीत पाई है मगर पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद ने कांग्रेस को लेकर जो भविष्यवाणी की थी वह सौ टका सटीक निकली. लालू ने चुनाव से पहले ही कांग्रेस की बिहार में ताकत को लेकर जो कटाक्ष किया था, वह नतीजे आने के बाद साफ हो गया कि बिल्कुल सही था.
बिहार में कांग्रेस का क्या जनाधार है और महागठबंधन में कांग्रेस को कुशेश्वरस्थान सीट पर उपचुनाव लडऩे के लिए दे दिया जाता तो उसकी क्या हालत होती यह शायद लालू प्रसाद यादव पूर्व में ही भांप गए थे और इसी के चलते पटना लौटने से पहले दिल्ली में ही उन्होंने कांग्रेस को उसकी हैसियत याद दिलाने वाला बयान दिया था.
पार्टी सुप्रीमो लालू ने दिल्ली से पटना वापसी करते वक्त कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा था कि क्या होता है कांग्रेस से गठबंधन करके क्या हारने के लिए कांग्रेस को देते टिकट.. क्या उनको जमानत जब्त कराने के लिए देते टिकट.
बिहार के उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर उपचुनाव के परिणामों में कांग्रेस चौथे नंबर का दल बन कर रह गई. इतना ही नहीं, इन दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत ही जब्त हो गई. दोनों सीटों पर कांग्रेस का प्रदर्शन इतना लचर रहा कि उनके उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने तक में कामयाब नहीं हो सके.

Related Articles

Back to top button