4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । आज मकर संक्रांति के मौके धर्मनगरी हरिद्वार में भरी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचे का सिलसिला शुरू हो गया है। सुबह से यहां में श्रद्धालु की तादाद बढ़ती जा रही है। आज सुबह से लोग यहां स्नान करने के लिए गंगा घाटों पर पहुंच रहे हैं। लोग गंगा में डुबकी लगाकर पवित्र स्नान ले रहें हैं। हरिद्वार में हर की पैड़ी पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचने लगे और मकर संक्रांति पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं की भक्ति के आगे कड़ाके की सर्दी का भी असर नहीं देखने को मिला. हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में स्नान और दान को बेहद अहम माना जाता है. 14 जनवरी मकर संक्रांति पर साल का पहला सबसे बड़ा गंगा स्नान माना जाता है. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं और इसके साथ ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायन में भी जाते हैं, इसलिए ये स्नान बेहद अहम हो जाता है. हरिद्वार में आज सुबह से ही हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. उन्होंने गंगा घाटों पर पूजा अर्चना के बाद गंगा में स्नान किया और दान पुण्य किया. कहते हैं गंगा स्नान के बाद खिचड़ी, तिल, वस्त्र आदि का दान किया जाता है, जिसका कई गुणा फल प्राप्त होता है।