हर 100 दिन के विकास कार्यों की रिपोर्ट जारी करेगी धामी सरकार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार हर 100 दिन के विकास कार्यों की रिपोर्ट जारी करेगी। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का हर तरह की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में पुनर्निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। सरकार जल्द ही अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन सिलिंडर मुफ्त देने की योजना भी लागू करने जा रही है। लमगड़ा क्षेत्र स्थित श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम के चौथे वार्षिकोत्सव में पहुंचे सीएम ने कहा कि उनकी सरकार एक नया इतिहास बनाने का जा रही है, इसमें सभी धर्मों और जातियों के लिए एक समान कानून लागू होगा। उन्होंने कहा कि आश्रम के विकसित होने से जहां क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा वहीं सामाजिक बुराइयां भी दूर होंगी। उत्तराखंड अध्यात्म और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है और पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने डोल आश्रम में 600 कन्याओं को भोजन कराकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि बाबा कल्याण दास की ओर से स्थापित डोल आश्रम हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति की जीती जागृति मिसाल है। उन्होंने भारतीय बैडमिंटन टीम के थॉमस कप जीतने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति 

  •  चार जून को गोरखपुर आएंगे राम नाथ कोविंद

लखनऊ। गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द चार जून को गोरखपुर आएंगे। सायं पांच बजे आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। छह बजे तक वह गीताप्रेस में रहेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय से ई-मेल द्वारा सोमवार को इसकी सूचना गीताप्रेस पहुंची। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद समेत एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट आदि प्रशासनिक अधिकािरियों ने गीताप्रेस पहुंचकर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मंच, डी एरिया व पंडाल लगने के स्थान को देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को भेजकर आंकलन कराया जाएगा कि कितने लोगों के यहां बैठने की व्यवस्था की जा सकती है। उसी हिसाब से कुर्सियां लगाई जाएंगी।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द गीताप्रेस में पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित विशिष्ट श्रीरामचरितमानस व गीताप्रेस के संस्थापक सेठजी जयदयाल गोयंदका द्वारा लिखी गीता पर टीका तत्व विवेचनी के परिवर्धित संस्करण का लोकार्पण करेंगे। गीताप्रेस के प्रबंधक लालमणि तिवारी ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ 14 अप्रैल से हो चुका है। राष्टï्रपति की उपस्थिति में गोष्ठी पहला बड़ा कार्यक्रम होगी। गोष्ठी का कोई विषय नहीं रखा गया है। राष्ट्रपति स्वेच्छा से अपना उद्बोधन देंगे। तीन दिसंबर को गीता जयंती व तीन मई 2023 को समापन अवसर पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गीता जयंती पर भी कथा ही आयोजित की जाएगी लेकिन कथा और कथाव्यास अभी तय नहीं हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button