धनतेरस पर हो रही जबरदस्त खरीदारी से बाजारों में लौटी रौनक
नई दिल्ली। जयपुर के सर्राफा बाजार की देश में अपनी एक अलग पहचान है. कोरोना काल के बाद सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इस बाजार के जानकारों का मानना है कि इस दिवाली सोना-चांदी का बाजार नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. इस बार सोना बाजार न केवल कोरोना काल का बल्कि उससे पहले भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है, यही वजह है कि जयपुर के आभूषणों को न केवल राज्य में बल्कि अन्य राज्यों में भी पसंद किया जा रहा है. धनतेरस के मौके पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. प्रदेश के सबसे बड़े जौहरी बाजार की दुकानों की तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं, इस बार जमकर खरीदारी हो रही है. धनतेरस पर राजस्थान में 300 करोड़ रुपये के आभूषणों की बिक्री होने का अनुमान है. जयपुर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार हो सकता है.
इसके साथ ही शादियों के सीजन को लेकर ज्वैलर्स का मानना है कि दीपोत्सव और फिर शादियों के सीजन में सोने की रिकॉर्ड बिक्री होगी. ज्वैलर्स का कहना है कि कोरोना काल ही नहीं बल्कि कोरोना काल से पहले धनतेरस का रिकॉर्ड भी इस बार धनतेरस पर सोने की बिक्री टूटने वाली है. इस बार धनतेरस पर करीब 25 फीसदी ज्यादा बिक्री हो रही है.
ग्राहकों के रुझान को देखते हुए ज्वैलर्स ने भी सोने-चांदी के नए-नए सामान खासतौर पर सोने-चांदी के सिक्कों को लेकर जबरदस्त खरीदारी की. सोने के छोटे-छोटे सामान की खरीदारी हो रही है, साथ ही छोटे-छोटे आभूषण भी लोग पसंद कर रहे हैं. ज्वैलर्स के साथ-साथ ग्राहकों का यह भी कहना है कि कोरोना काल के बाद यह पहली दिवाली है, जिसका वे खुलकर लुत्फ उठा रहे हैं, ऐसे में हम सोना-चांदी भी खरीद रहे हैं.