रियल लाइफ में भी हीरो थे पुनीत राजकुमार

नई दिल्ली। कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के निधन से हर कोई अभी तक सदमे में है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि एक्टर अब हम सबको छोडक़र यहां से चले गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रम सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. तब डॉक्टर ने बताया कि पुनीत की हालत बहुत गंभीर है और हम उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
हालांकि लाख कोशिशों के बाद भी पुनीत को बचाया नहीं जा सका लेकिन जाते-जाते पुनीत ने ऐसा नेक काम किया जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. दरअसल, पुनीत के पिता की तरह पुनीत की आंखें भी शुक्रवार को एक्टर के परिवार वालों ने डोनेट की थी. अभिनेता की मौत के 6 घंटे बाद यह प्रक्रिया पूरी की गई.
अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक अभिनेता द्वारा दान किए गए आंखों की मदद से 4 लोगों को रोशनी मिली है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता की आंखों से 3 पुरुषों और 1 महिला की आंखों की रोशनी पाने में मदद की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ भुजंग शेट्टी ने बताया, सभी 4 मरीज 20-30 साल की उम्र के हैं. ये सभी 6 महीने से वेटिंग लिस्ट में थे. कोरोना काल के कारण नेत्रदान पूरी तरह से बंद हो गया था. पहले हम अपने अस्पताल में हर महीने 200 प्रत्यारोपण सर्जरी करते थे. अब पिछले 2-3 महीनों में चीजें पहले से बेहतर हो रही हैं लेकिन प्रतीक्षा सूची अभी भी बहुत लंबी है, इसलिए हम आंखों का सबसे अच्छा उपयोग कर रहे हैं, इसलिए 2 के बजाय, हम 4 रोगियों को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण करने में सक्षम हुए.
डॉक्टर ने यह भी बताया कि पुनीत के पिता डॉ राजकुमार ने प्रण लिया था कि वह और उनके परिवार के सभी सदस्य उनकी मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करेंगे और परिवार ने अपना वादा पूरा किया. इतने कठिन समय के बावजूद उन्होंने मुझे फोन किया और आंखें डोनेट के बारे में पूछा. वे सभी काफी बहादुर हैं.
बता दें कि पुनीत के जाने के बाद कई सुपरस्टार अभिनेता की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे. उनकी बॉडी को देख हर कोई इमोशनल हो गया. कोई भी अपने आंसू नहीं रोक सका.
पुनीत की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट युवरत्ना में नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब उनके पास 2 फिल्में रिलीज के लिए थीं, जिनमें फिल्म जेम्स और द्वित्व शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button