सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अचानक भड़के जस्टिस बोले- ‘सारी फाइलें फेंक दूंगा’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जस्टिस अभय एस ओका शुक्रवार (28 फरवरी) को सुनवाई के दौरान कोर्ट के रूम के भीतर वकील पर भड़क गए। बताया जा रहा है कि ऐसा तब हुआ जब कई वकील एक साथ बोलने लगे और अपनी-अपनी दलीलें देनी शुरू कर दीं। अदालत का माहौल देखते हुए जस्टिस ओका ने सभी वकीलों से शांत रहने को कहा और बारी-बारी से दलीलें देने की बात कही, लेकिन फिर भी कोई वकील शांत नहीं हुआ, जिसपर जस्टिस काफी गुस्सा हो गए।

आपको बता दें कि जस्टिस अभय एस ओका ने कहा कि वह इस तरह की अनुशासनहीनता देख-देख कर तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के भीतर रोज अनुशासनहीनता देखने को मिल रहा है। हम वकीलों से पूछते रहते हैं कि वे किसके लिए पेश हो रहे हैं, लेकिन वकील कोई जवाब नहीं देते हैं।

उन्होंने गुस्से में कहा कि अगर कोर्ट के भीतर ऐसा ही माहौल रहा तो मैं सारी फाइलें फेंक दूंगा. अब एक नियम लागू होने चाहिए कि अगर एक ही समय में वकील लगातार बहस करते रहेंगे तो उनकी फाइलें फेंक देंगे।” बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस एस ओका ने कहा, “इस तरह की अनुशासनहीनता सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में देखने को मिलता है. मैं कर्नाटक और बॉम्बे हाई कोर्ट में भी रह चुका हूं, लेकिन वहां इस तरह कभी देखने को नहीं मिला।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • ऐसे में यह पहला मामला नहीं है कि जब जस्टिस एस ओका वकीलों पर गुस्सा हुए हों।
  • इससे पहले भी वह कई मामलों में वकीलों की ओर से झूठे बयान दिए जाने को लेकर जस्टिस एस ओका ने नाराजगी जाहिर की है।

 

Related Articles

Back to top button