डेटा सुरक्षा उल्लंघन मामले में EC की कार्रवाई, पश्चिम बंगाल के कई अधिकारी निलंबित, FIR के आदेश
आयोग ने कहा है कि इनके और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ आपराधिक कदाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाएगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में बरुईपुर पूर्व और मोयना विधानसभा क्षेत्र के 2 ईआरओ और 2 एईआरओ को निलंबित कर दिया है. आयोग ने कहा है कि इनके और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ आपराधिक कदाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाएगी.
चुनाव आयोग ने डाटा सुरक्षा नीति का उल्लंघन करने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने ईआर डाटाबेस के लॉगिन क्रेडेंशियल साझा करने पर पश्चिम बंगाल के बरुईपुर पूर्व और मोयना विधानसभा क्षेत्र के 2 ईआरओ (निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी) और 2 एईआरओ (सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी) को निलंबित कर दिया है.
चुनाव आयोग ने कहा है कि इनके और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ आपराधिक कदाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाएगी. आयोग ने दोनों अधिकारियों को गंभीर चूक करने, अपने कर्तव्यों का पालन करने
में विफल रहने और अनाधिकृत लोगों के साथ ईआर डाटाबेस के अपने लॉगिन क्रेडेंशियल साझा करने का दोषी
माना है.
चुनाव आयोग ने बंगाल के मुख्य सचिव को लिखा पत्र
चुनाव आयोग के सचिव सुजीत कुमार मिश्रा ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी मतदाता सूची की तैयारी और पुनरीक्षण का काम करता है. इसके साथ ही वोटर लिस्ट की तैयारी, पुनरीक्षण, संशोधन और चुनाव संचालन के समय इन अधिकारियों को चुनाव आयोग के अधीन माना जाता है.
सचिव ने पत्र में आगे कहा कि कि पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 29 जुलाई को एक वीडियो भेजा था. जिसमें विधानसभा संख्या 137 बारुईपुर पुरबा के ERO और AERO के वोटर लिस्ट में गलत प्रविष्टियां करने की जानकारी दी गई है. साथ ही अधिकारी आवेदन निपटाने के अपने कर्तव्य का पालन करने में विफल रहे. इसके अलावा उन्होंने ईआर डेटाबेस के अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स अनधिकृत लोगों के साथ साझा किए.
FIR दर्ज कराने का आदेश
चुनाव आयोग ने कहा कि बारुईपुर पुरबा के ERO देबोताम दत्ता चौधुरी, AERO तथागत मोंडल, ERO मोयला बिप्लब सरकार और AERO मोयना सुदीप्त दास को निलंबित किया जाता है. आयोग ने निर्देश दिए हैं कि
ERO- AERO के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाए. इसके साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर सुरोजित हाल्दर के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई जाए.



