अंबेडकर पार्क से चोरी हुआ हाथी, मायावती ने बोला हमला, कहा- हाथी चोरी होना शर्म की बात
Elephant stolen from Ambedkar Park, Mayawati attacked, said - it is a matter of shame to steal elephant
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ के अंबेडकर पार्क से फव्वारे में लगे हाथी की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इस घटना के बाद से हड़कंप मचा गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस जगह से मूर्ति चोरी हुई है, वहां सुरक्षाकर्मियों के अलावा कोई भी व्यक्ति नहीं जा सकता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि चोर की जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी।
1.देश में उपेक्षित/तिरस्कृत दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों के आदर-सम्मान में यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य डा भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र जो पर्यटन का मुख्य केन्द्र है वहाँ लगी हाथी का चोरी होना शर्म व चिन्ता की बात।
— Mayawati (@Mayawati) July 28, 2022
इस मामले को लेकर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि देश में उपेक्षित/तिरस्कृत दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों के आदर-सम्मान में यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य डा भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र जो पर्यटन का मुख्य केन्द्र है वहाँ लगी हाथी का चोरी होना शर्म व चिन्ता की बात।