4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को आज छठे चरण में मतदान जारी है। उत्तर-प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है। यूपी में कई बड़े चेहरे मैदान में हैं। वहीं छठे चरण के तहत कई जगह EVM मशीन खराब हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आई है, लेकिन कई जगह ईवीएम मशीन खराब होने के चलते कई घंटों तक मतदान प्रभावित हुआ है। जबकि कई लोकसभा सीट पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार भी किया है।
प्रयागराज में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। जिसके बाद से अधिकारी उन्हें समझाने में लगे हुए हैं। इस गाँव में 1100 के करीब वोटर हैं जिन्हें मतदान के लिए समझाया जा रहा है। वहीं घूरपुर क्षेत्र अंतर्गत बट गांव के ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां की जनता को बिजली पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई हैं। सड़क मरम्मत नहीं की गई है और पूरे गांव की सड़क खराब है। इसलिए वोट डालने का बहिष्कार कर रहे हैं।
सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे
- इलाहाबाद सीट पर मांडा उमापुर कलां में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।
- मतदान बहिष्कार की सूचना मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे।
श्रावस्ती में EVM खराब
- श्रावस्ती के जमुनहा के भवनियपुर में बूथ संख्या 14 पर 70 मत पड़ने के बाद वीवीपैट मशीन में खराबी आ गई, जिसके बाद उसे बदला गया।
- लाल बहादुर इंटर कालेज स्थित बूथ संख्या 55 पर मशीन में तकनीकी खराबी आने की सूचना के बाद उसे ठीक कर मतदान दोबारा शुरू कराया गया।
- भिनगा-बगुरईया के भाग संख्या 150 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे सही करने के बाद मतदान शुरू कराया गया।
- गिलौला विकास खण्ड के मनसुखा में EVM में तकनीकी खराबी के कारण मतदान दो घंटे तक बाधित रहने की खबर सामने आई है।