सूरत में एंबुलेंस से पकड़े गए 25 करोड़ के नकली नोट, हड़कंप

इन नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बजाय भारतीय रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया लिखा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। गुजरात की सूरत पुलिस ने दो-दो हजार रुपए के नकली नोटों से भरे बक्सों को एक एंबुलेंस से बरामद किए है। अमूमन एंबुलेंस का इस्तेमाल बीमार या जरूरतमंद लोगों को अस्पताल तक ले जाने के लिए होता है, लेकिन सूरत में नकली नोटों को इधर से उधर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल हो रहा था। बक्सों से 25 करोड़ रुपये के नोट बरामद किए गए हैं। इन नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बजाय भारतीय रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया और केवल सिनेमा शूटिंग के लिए लिखा गया है।
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दरअसल, गुरुवार के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत शहर के लिंबायत इलाक़े में एक रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया और शाम को सूरत जिला के कामरेज इलाके से खबर आई कि पुलिस ने बड़ी तादात में नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है। दो-दो हजार के नकली नोटों के पकड़े जाने की खबर फैलते ही हर कोई ये जानने के प्रयास में था कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है? सूरत रूरल पुलिस के कामरेज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अहमदाबाद से मुंबई की ओर जाने वाली एक एंबुलेंस में नकली नोटों का बड़ा जखीरा जा रहा है। कामरेज थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही हाईवे पर एंबुलेंस को पकडऩे के लिए जाल बिछा दिया था। इस दौरान एंबुलेंस पकड़ी गई।

Related Articles

Back to top button