टेनी को हटाने के बाद ही किसानों को मिलेगा न्याय : टिकैत

लखनऊ। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के पुत्र आशीष की जमानत रद होने पर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। बोले आशीष ने लखीमपुर खीरी में अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे किसानों को कुचलने का दुस्साहस किया था। इस मामले में किसान इंसाफ के लिए लड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पीड़ित किसानों और उनके स्वजन में इंसाफ की उम्मीद जगी है। राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक टेनी मंत्रिमंडल में रहेंगे, इस प्रकरण को प्रभावित करते रहेंगे। टेनी को हटाने के बाद ही किसानों को न्याय मिल सकेगा। उन्होंने सरकार से मांग है कि उन्हें मंत्रिमंडल से तत्काल हटाया जाए। सरकार के लिए अजय टेनी अत्यधिक जरूरी है तो फैसले के बाद फिर से मंत्रिमंडल में शामिल कर लें। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल 25 अप्रैल को लखीमपुर खीरी जाएगा। वह भी मृतक किसानों के स्वजन से मिलेंगे। पीड़ित किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। मृतक किसानों के स्वजन को नौकरी भी नहीं दी गई है। इन सब मसलों पर पीड़ितों से बातचीत करेंगे और इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Related Articles

Back to top button