भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कल

  • भारतीय टीम का वडोदरा में कड़ा अभ्यास, कोहली-रोहित ने भी बहाया पसीना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वडोदरा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल खेला जाएगा। ये मैच बड़ोदरा में होगा। इसके लिए सभी खिलाड़ी पहुंच गए हैं और अपनी अपनी तैयारी को आखिरी अंजाम दे रहे हैं। कप्तान शुभमन गिल और पूरी टीम काफी पसीना बहा रही है, ताकि साल का आगाज शानदार अंदाज में किया जाए। सीरीज का पहला मैच ही रविवार यानी संडे को छुट्टी के दिन है, इसलिए ये भी राहत की बात है। रोहित शर्मा और विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में दो-दो मैच खेलने के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक भारतीय तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ बल्लेबाजी अभ्यास किया।
इस बीच, मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋ षभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीन घंटे लंबे इस अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वे विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेल चुके थे। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी नेट्स में बल्लेबाजी सहित अपने अभ्यास सत्र पूरे किए। इस बीच आगे की सीरीज की बात की जाए तो दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। ये मुकाबला राजकोट में है। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 जनवरी को है। ये मैच इंदौर में खेला जाना तय है। मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल नंबर 6 पर विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे, जबकि रविंद्र जडेजा मुख्य स्पिन ऑलराउंडर बने रहेंगे। युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को टीम में शामिल कर चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्पों को आजमाया है। गेंदबाजी में कुलदीप यादव इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर होंगे, तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के हाथों में होगी।

डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की जीत के साथ आगाज

नवी मुंबई। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के चौथे संस्करण का आगाज बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में आरसीबी ने गत विजेता मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सजीवन सजना और निकोला कैरी के बीच हुई 82 रनों की अहम साझेदारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नादिन डी क्लार्क की 63 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी के सहारे सात विकेट पर 157 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Related Articles

Back to top button