राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाने का सपना: गहलोत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चूरू। चूरू जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, उन्होंने राजस्थान को साल 2030 तक सुशासन की दृष्टि से देश का नंबर वन राज्य बनाने का सपना देखा है। प्रदेशवासियों की दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प से यह सपना पूरा हो सकता है। गहलोत उमड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। सीएम गहलोत ने कहा, प्रदेश की जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया तो उनका भी दायित्व है कि वे जनता की सेवा तन्मयता से करें।
इसलिए राजस्थान सरकार समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के कल्याण का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सडक़, सुरक्षा और नहरी विकास के लिए सरकार की ओर से किए गए कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा, प्रदेश की तरह ही तारानगर क्षेत्र में विकास के लिए भरपूर कार्य हुए हैं। गहलोत ने कहा कि उन्होंने कहा था कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते हुए नहीं थकूंगा। मैंने अपने इस वादे को हमेशा पूरा करने का प्रयास किया है। आने वाले समय में जन कल्याण की योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा।