‘मैं गला काट देता…’, संत प्रेमानंद को मिली जान से मारने की धमकी

संत प्रेमानंद को मिली जान से मारने की धमकी... संत समाज में नाराजगी... बीते दिनों लड़कियों को लेकर कही थी बात...   

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों हाल ही में मथुरा के वृंदावन में रहने वाले मशहूर संत प्रेमानंद महाराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं.. इस बार मामला उनके एक वायरल वीडियो से शुरू हुआ.. जिसमें उन्होंने युवाओं, लड़के-लड़कियों के रिश्तों और आजकल के समाज में चल रहे ‘बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड’ कल्चर पर टिप्पणी की थी.. वहीं इस वीडियो के बाद मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने फेसबुक पर संत को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी.. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों और संत समाज में गुस्सा भड़क उठा..

आपको बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहते हैं.. और अपने सीधे-सपाट प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं.. उनके प्रवचन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.. और लाखों लोग उन्हें सुनते हैं.. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया.. जिसमें उन्होंने आजकल के युवाओं के व्यवहार और रिश्तों पर बात की.. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि आजकल के लड़के-लड़कियां ‘बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड’ के चक्कर में पड़कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं….. 100 में से शायद 2-4 लड़कियां ही ऐसी होती हैं.. जो पवित्र जीवन जीकर एक पुरुष को समर्पित होती हैं.. साथ ही उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि अगर कोई लड़का या लड़की कई लोगों के साथ रिश्ते रखता है.. तो वह शादी के बाद अपने पार्टनर से संतुष्ट नहीं रह पाता है..

प्रेमानंद महाराज ने लड़के और लड़कियों दोनों पर टिप्पणी थी.. लेकिन कुछ लोगों ने इसे महिलाओं के खिलाफ समझ लिया.. और  इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.. कई लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई और इसे रूढ़िगत सोच वाला बताया.. सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके समर्थन में आए.. तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की..

वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक जसका नाम शत्रुघ्न सिंह है.. उसने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली.. इस पोस्ट में उसने लिखा कि अगर प्रेमानंद महाराज मेरे घर की बात करते, तो मैं उनका गला काट देता.. यह पोस्ट इतनी तेजी से वायरल हुई कि देखते ही देखते रीवा और सतना जिलों में हंगामा मच गया.. लोग इस बात से भड़क गए कि किसी ने एक संत को इस तरह खुलेआम धमकी कैसे दे दी..

इस घटना के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने कड़ा रुख अपनाया.. और उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रेमानंद महाराज की तरफ गलत नजर से देखेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.. हम किसी भी अपराधी की गोली अपनी छाती पर लेने को तैयार हैं… उन्होंने सरकार से मांग की कि इस तरह की धमकी देने वाले के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए..

वहीं इस घटना ने समाज में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.. कि क्या संतों को समाज के मुद्दों पर इतनी खुलकर बात करनी चाहिए? प्रेमानंद महाराज के बयान ने जहां कुछ लोगों को नैतिकता की राह दिखाने की कोशिश की.. वहीं कुछ लोगों को यह ठेस पहुंचाने वाला लगा.. वहीं सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी देना कितना सही है? शत्रुघ्न सिंह की पोस्ट ने न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई.. बल्कि यह भी साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर लोग कितनी आसानी से भड़काऊ बातें लिख सकते हैं..

इस मामले में अब सबकी नजर प्रशासन और पुलिस पर है.. सतना पुलिस ने कहा है कि अगर शिकायत मिलती है तो वह कार्रवाई करेगी.. लेकिन सवाल यह है कि क्या पुलिस को ऐसी गंभीर धमकी पर खुद से कार्रवाई शुरू नहीं करनी चाहिए? हिंदूवादी संगठन और संत समाज इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.. अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह विवाद और बढ़ सकता है..

वहीं प्रेमानंद महाराज के समर्थकों का कहना है कि वह अपने प्रवचनों में समाज को सही दिशा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.. उनके मुताबिक संत का काम समाज में फैली बुराइयों को उजागर करना है.. और प्रेमानंद महाराज वही कर रहे हैं.. लेकिन उनके आलोचकों का कहना है कि संत को अपनी बात कहने का तरीका ऐसा रखना चाहिए. जो किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए..

 

Related Articles

Back to top button