द​क्षिण ए​शिया की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में IIT बॉम्बे से आगे निकली IIT दिल्ली

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की रैंकिंग करने वाली QS Asia University Rankings 2025 की सूची जारी हो गई है। इस सूची में IIT दिल्ली ने आईआईटी बॉम्बे को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। आईआईटी दिल्ली 44वें आईआईटी बॉम्बे 48वें पायदान पर रहा। आईआईटी दिल्ली देश की टाॅप यूनिवर्सिटी बन गई है। आपको बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, एशिया 2025 में भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह स्थान आठ संकेतकों में सुधार के कारण हासिल हुआ है, जिनमें सबसे प्रमुख पीएचडी वाले कर्मचारी हैं, जिसमें संस्थान 58 पायदान आगे बढ़ा है।

एशिया में टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में आईआईटी दिल्ली 44वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं आईआईटी बॉम्बे 48वें पायदान पर रहा।आईआईटी दिल्ली ने पीएचडी वाले स्टाफ मानदंड पर अच्छा प्रदर्शन किया है। आईआईटी बॉम्बे एकेडमिक रेपुटेशन और एंपलॉयर रेपुटेशन जैसे मापदंड पर सर्वश्रेष्ठ रहा, यही वजह रही कि दोनों टॉप 50 संस्थानों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

इसके अलावा एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी की सूची में इन दोनों के अलावा आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, भारतीय विज्ञान संस्थान और आईआईटी कानपुर ने भी जगह बनाई है। आईआईटी मद्रास 56वें, आईआईटी खड़गपुर 60वें, भारतीय विज्ञान संस्थान 62वें और आईआईटी कानपुर 67वें पायदान पर रहा।

भारत और पाकिस्तान को मिलाकर बनाए जाने वाले दक्षिण एशिया की श्रेणी में दोनों देशों के कुल 308 विश्वविद्यालय में आईआईटी दिल्ली ने शीर्ष पद पर अपनी जगह बनाई है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने इस साल 13 रैंक की बड़ी छलांग लगाई है और पिछले साल के 94वें स्थान से इस साल 81वें स्थान पर पहुंच गया है।
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) क्षेत्रीय स्तर पर 110वें स्थान पर है. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय 11वें स्थान (120वीं रैंक) पर रहा।
  •  पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय (यूपीईएस) 148वें स्थान पर, वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (वीआईटी) 150वें स्थान पर रहा।

 

https://www.youtube.com/watch?v=sbF_O3W0vFM

Related Articles

Back to top button