फेस्टिव सीजन में साइबर फ्रॉड करने वाले इन तरीकों से लोगों को बनाते हैं अपना शिकार, जानिए इस फ्रॉड से कैसे बचें
फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में साइबर फ्रॉड से जुड़े मैसज भेजकर और भारी सेल का ऑफर देकर लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं...
4PM न्यूज नेटवर्क: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में साइबर फ्रॉड से जुड़े मैसज भेजकर और भारी सेल का ऑफर देकर लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं। इसे लेकर इंडियन साइबर क्राइम कॉरिडेनेशन सेंटर की रिपोर्ट में बताया गया है कि मई 2024 में 7,000 साइबर क्राइम रजिस्टर हुए हैं। अगर साइबर क्राइम में आई तेजी की बात की जाए तो वर्ष 2021 और 2023 के बीच में साइबर क्राइम के मामले 113.7 फीसदी बढ़ गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय में साइबर अपराध हद से ज्यादा बढ़ चुका है। आए दिन साइबर क्राइम से जुड़ी समस्याएं सामने आती रहती हैं। आप जब भी न्यूज देखने या पढ़ने बैठेंगे तो आपको कुछ खबरें ऐसी मिल ही जाएंगी जिसमें साइबर अपराधियों ने सीधे-साधे शख्स को अनोखे तरीके से लूटा होगा। कभी ये साइबर अपराधी खुद को अधिकारी बताकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके उन्हें ठगते हैं तो कभी अश्लील वीडियो कॉल के जरिए लोगों को अपना निशाना बना लेते हैं।
ऐसे में आज हम आपको साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए उनके कुछ ऐसे पैंतरे बताते हैं जिनके बारे में आपके लिए जानना बहुत जरुरी है। इसके अलावा हम आपको उनसे बचने का तरीका भी बताएंगे।
ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम
- अपने अक्सर देखा होगा कि फेस्टिवल सीजन में कई कंपनियां सेल और डिस्काउंट देती है।
- इसके जरिए ठग लोगों कों शॉपिंग में भारी डिस्काउंट का झांसा देते हैं।
- इस तरह के फ्रॉड अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, WhatsApp और मैसेज के जरिए होते हैं।
वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए धोखाधड़ी
- आजकल साइबर अपराधियों ने लोगों को लूटने के लिए एक नया तरीका अपनाया है।
- वो अपने शिकार को एक ऑडियो मैसेज भेजेंगे जिसमें उनके किसी रिश्तेदार के एक्सिडेंट होने की बात कही होगी।
- इसके साथ ही ये भी बताया जाएगा कि वो इस अस्पताल में हैं और ऑपरेशन कराने के लिए आप इस नंबर पर अभी इतने रुपये भेज दिजीए।
- ऑडियो सुनने के बाद उस शख्स ने पैसे भेज दिए और बाद में पता चला कि वो फर्जी था।
फर्जी लोन अप्रूवल का मैसेज
- साइबर अपराधी कई बार फर्जी मैसेज के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। वो आपके फोन पर ‘आपको 15 लाख रुपये का एक प्रीअप्रूव लोन दिया जा रहा है।
- लोन की ब्याज दर और अन्य जानकारी नीचे दिए लिंक में दिया गया है’ इस तरह का फर्जी मैसेज भेजेंगे।
- अब आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे आप इनके झांसे में फंसते चले जाएंगे। ऐसी ही एक घटना कुछ दिनों पहले एक शख्स के साथ हुई।
- उसने कुछ दिनों पहले एक लोन के लिए अप्लाई किया था जिसके बाद ‘आपको लोन पास हो गया’ लिखकर एक फर्जी मैसेज भेजा गया।
- उसने लिंक पर क्लिक करके बैंक डिटेल्स भर दिया। कुछ देर बाद उसे खाते से 50 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज मिला।
न्यूड वीडियो भेजने का तरीका
- साइबर अपराधियों ने लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है।
- सामने से आपके पास एक मैसेज आएगा कि गलती से मेरा न्यूज वीडियो आपके फोन पर सेंड हो गया है। आप कृपया करके उसे डिलीट कर दीजिए वरना आपकी बदनामी होगी।
- कुछ दिनों पहले अंधेरी के रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसी घटना हुई। उसे अनजान नंबर से ऐसा ही मैसेज आया और साथ में ही वीडियो भी लगा हुआ था।
- उसने जैसे ही वीडियो देखा उसे ब्लैकमेल करने का मैसेज आया कि तुमने मेरा पर्सनल वीडियो देखा है, अब पैसे दो नहीं तो मैं पुलिस में शिकायत करूंगी। तो आप इस तरह के फ्रॉड से भी बचकर रहें।
जानिए इन फ्रॉड से कैसे बचें
- इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप हर मैसेज को सही ना समझें और अनजान लिंक पर तो कभी भी क्लिक ना करें।
- अगर आपने किसी लोने के लिए अप्लाई किया है तो आप सीधे बैंक से बात करें।
- आपको किसी ऐसे अनजान नंबरों से आए मैसेज और वीडियो से दूर रहें। इसके अलावा उसका स्क्रीनशॉट लेकर आप पुलिस में शिकायत भी कर सकते हैं।
- इस तरह की धोखाधड़ी से बचने का एक ही तरीका है कि आप ऑडियो पर विश्वास न करें और अपनी तरफ से उस घटना की सत्यता की जांच कर लें।
- इतना ही नहीं अगर ऑडियो में आपको किसी विशेष जगह पर बुलाया गया है तो वहां जानें से भी बचें।
- इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए यह जरूरी है कि आप ऑनलाइन अनजान लोगों के संपर्क में जाते समय थोड़ी सावधानी बरतें। सामने वाले के बहकावे में ना आएं।