भारत ने इंडीज को 211 रन से हराया
- पहले वनडे में मंधाना और रेणुका सिंह चमकीं
- हरमनप्रीत कौर ने गांगुली-धोनी के क्लब में मारी एंट्री
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वडोदरा। भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हरा दिया। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि, वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना की 91 रनों की दमदार पारी की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 314 रन बनाए।
यह वनडे में टीम का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में मेहमान टीम 26.2 ओवर में 103 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। मेजबानों के लिए रेणुका सिंह ने पांच विकेट लिए। 315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज शुरुआत से ही कमजोर नजर आई। पहली ही गेंद पर कियाना जोसेफ रन आउट हो गईं। मैथ्यूज बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। विलियम्स (03) और डॉटिन (08) भी 11 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद विंडीज की टीम उबर नहीं पाई। रेणुका के पांच विकेट के अलावा प्रिया मिश्रा ने 22 रन पर दो विकेट लिए। वहीं हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 34 रन बनाकर इतिहास रच दिया। वह वनडे में कप्तान के तौर पर 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली 10वीं भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। कौर से पहले मेंस क्रिकेट में धोनी, कोहली, अजहरुद्दीन, गांगुली, द्रविड़, तेंदुलकर, रोहित और कपिल देव ने यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा मिताली राज के बाद वह दूसरी भारतीय महिला कप्तान बनीं हैं, जिन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल की।
हरमनप्रीत कौर से पहले दिग्गज मिताली राज यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी: दुबई में होंगे भारत के मैच
नई दिल्ली। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पहले ही इस टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल में आयोजन की जानकारी दे चुका है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत अपने सभी मुकाबला दुबई में खेल सकता है। वहीं, अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब होती है तो भी वह अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही खेलेगी। पीसीबी से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और उनके यूएई समकक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच बैठक के बाद दुबई को तटस्थ स्थल के रूप में चुना गया है। आईसीसी ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है। आईसीसी ने बताया कि जल्दी ही आगामी टूर्नामेंट के कार्यक्रम का एलान किया जाएगा।