रोमांचक मुकाबले में भारत की चार विकेट से जीत

- पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल और विराट ने जड़े अर्धशतक
- विराट और रोहित को वडोदरा में मिला विशेष सम्मान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वडोदरा। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए पहला मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 306 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह भारत द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। इससे पहले भारत ने 2010 में बंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ 316 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। विराट ने अपने वनडे करियर का 77वां अर्धशतक महज 44 गेंदों में पूरा किया। वहीं, गिल ने 66 गेंदों में पचासा जड़ा। इस जीत के साथ टीम इंडिया की यह 2023 से न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार आठवीं वनडे जीत रही। वहीं घरेलू सरजमीं पर भारत ने 2017 से न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार आठ वनडे मुकाबले जीत लिए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा को स्टेडियम में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बीसीए के सदस्यों और बीसीसीआई अधिकारियों ने दोनों दिग्गजों के लिए एक अनोखा आयोजन किया। विराट और रोहित को एक लकड़ी की अलमारी जैसी संरचना के भीतर बुलाया गया, जिसके दरवाजों पर उनके बड़े पोस्टर लगे थे। जैसे ही दोनों खिलाड़ी बाहर निकले, पूरा स्टेडियम तालियों और जयकारों से गूंज उठा। दोनों खिलाडिय़ों को गुलदस्ते भेंट किए गए।
28,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने विराट
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। खास बात यह रही कि कोहली ने यह कारनामा सिर्फ 624 पारियों में कर दिखाया, जिससे वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम 644 पारियों में हासिल किया था। वहीं, कुमार संगकारा को यह उपलब्धि हासिल करने में 666 पारियां लगी थीं।



