अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगी भारतीय टीम

- इंग्लैंड के साथ तीसरे टी20 में श्री चरणी और हरमनप्रीत पर रहेंगी नजरें
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ओवल। पहले दो मैच में आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज में जीत की दहलीज पर है। पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे मेहमान टीम आज तीसरे टी20 में जीत की हैट्रिक के साथ इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी। टीम ने पांच मैच की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को रिकॉर्ड 97 रन से हराया तथा उसके बाद ब्रिस्टल में 24 रन से जीत दर्ज की जो इंग्लैंड की महिला टीम की इस मैदान पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहली हार थी।
अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्वकप की तैयारी को देखते हुए काफी महत्व रखता है। भारतीय टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पहले मैच में शतक बनाया तो हरलीन देओल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। दूसरे मैच में अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक लगाकर टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा और उसे मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। वहीं पहले मैच में नहीं खेल पाने वाली कप्तान हरमनप्रीत ने दूसरे मैच में केवल दो गेंद का सामना किया और वह भी अहम पारी खेलना चाहेंगी। बाएं हाथ की स्पिनर श्री चारणी अपनी पहली सीरीज में ही स्टार खिलाड़ी बनकर उभरी हैं। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने छह विकेट चटकाए हैं।
शुभमन ने सचिन और कोहली को छोड़ा पीछे
बर्मिंघम। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा। गिल के टेस्ट करियर का यह पहला दोहरा शतक है। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 310 रन से की थी, लेकिन गिल और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 203 रन जोडक़र भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। गिल टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे युवा कप्तान हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। गिल ने 25 साल 298 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। सचिन ने यह कारनामा करते वक्त उम्र 26 साल 189 दिन थी। वहीं, कोहली की 27 साल 260 दिन की थी। इसके अलावागिल इंग्लैंड में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है।



