जयराम रमेश का शशि थरूर पर परोक्ष हमला, कांग्रेस में बढ़ती दूरी पर फिर छिड़ी बहस

जयराम रमेश ने शशि थरूर पर इशारों-इशारों में हमला बोला है और कांग्रेस को एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी बताया है. वहीं इस बयान के बाद एक बार फिर कांग्रेस से थरूर की बढ़ती दूरी और उनके राजनीतिक भविष्य पर चर्चा छिड़ गई है

4पीएम न्यूज नेटवर्क: जयराम रमेश ने शशि थरूर पर इशारों-इशारों में हमला बोला है और कांग्रेस को एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी बताया है. वहीं इस बयान के बाद एक बार फिर कांग्रेस से थरूर की बढ़ती दूरी और उनके राजनीतिक भविष्य पर चर्चा छिड़ गई है

केरल निकाय चुनाव में राजधानी तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की जीत के बीच सांसद जयराम रमेश ने इशारों-इशारों में तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस MP शशि थरूर पर हमला बोला है. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने पार्टी को सबसे पुरानी और एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी बताते हुए कहा, “…हमारे एक जाने-माने सांसद लगातार हमारे नेताओं और पार्टी की आलोचना करते हैं, लेकिन हम चुपचाप इसे बर्दाश्त करते हैं.”

बीजेपी नेता और पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के बयान पर, उन्होंने कहा, “कांग्रेस देश की एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी है और यहां सभी को अपनी राय रखने का अधिकार है. यह समाज का प्रतिनिधित्व करती है और इसलिए 140 साल से ज़्यादा पुरानी है.” उन्होंने कहा कि पार्टी में बोलने की आजादी के साथ-साथ बोलने के बाद भी आजादी है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की गंगा नदी से तुलना की और कहा कि मुख्य नदी जो बहती रहती है और उसकी बहुत सारी सहायक नदियां हैं.

शशि थरूर अपने रुख की वजह से चर्चाओं में
वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों कांग्रेस की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं, हाल ही में कई मौकों पर उन्होंने
अपनी ही पार्टी की आलोचना की है और बीजेपी की तारीफ भी करते दिखें हैं. जिसके बाद उनकी कांग्रेस से दूरी पर
चर्चा तेज है.

शशि के क्षेत्र में बीजेपी ने लहराया जीत का परचम
वहीं केरल के निकाय चुनाव में BJP के नेतृत्व वाला NDA तिरुवनंतपुरम कॉरपोरेशन में बहुमत के निशान के करीब
पहुंच रहा है, 101 वार्डों में से 50 में आगे चल रहा है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 51 है. तिरुवनंतपुरम में इस शानदार
प्रदर्शन को शशि थरूर ने ऐतेहासिक बताया है.

Related Articles

Back to top button