जयंत चौधरी ने NDA सरकार में संभाला मंत्री पद, पहली प्रतिक्रिया आई सामने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट बनकर तैयार हो गई है। कल यानी सोमवार को कैबिनेट के मंत्रालयों का बंटवारा हो गया और आज सुबह से ही विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट बनकर तैयार हो गई है। कल यानी सोमवार को कैबिनेट के मंत्रालयों का बंटवारा हो गया और आज सुबह से ही विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री अपना-अपना कार्यभार संभाल रहे हैं। मोदी की तीसरी कैबिनेट काफी मजबूत है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने कैबिनेट के मंत्रियों को पहले ही हिदायत दे दी है कि अपना चेहरा मेरे पास दिखाने मत आइएगा, काम कीजिएगा। पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए 100 दिनों की कार्य योजना पहले ही तैयार कर चुके हैं।
देश की सियासत का सबसे बड़ा गढ़ कह जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश से हर बार की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा सांसद मंत्री बने हैं। नरेंद्र मोदी 3.0 में इस बार यूपी से एनडीए के कुल 10 सांसदों को मंत्री बनाया गया है। पीएम मोदी की कैबिनेट में राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है।
जयंत चौधरी ने संभाला कार्यभार
ऐसे में जयंत चौधरी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। इस दौरान जयंत चौधरी ने मीडिया से रुबरू होते हुए कहा कि, 100 दिन के सरकार के कार्यक्रम के तहत सभी मंत्रालय के अधिकारी मुझे जानकारी देंगे। मुझे बहुत खुशी है, मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे बड़ी जिम्मेदारी, बड़े विश्वास के साथ सौंपी गई है। देश को विकसित भारत का लक्ष्य जो दिया गया है। PM मोदी के विजन के साथ उसी काम को आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका इस मंत्रालय की रहेगी।