कपिल सिब्बल ने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के लिए कही ये बात
Kapil Sibal said this for Rahul's Bharat Jodo Yatra
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश में मोहब्बत का पैगाम दे रहें हैं। उनकी यात्रा देश में खूब तारीफे बटोर रही है। वहीँ पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने रविवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समाज के अलग-अलग तत्वों को एक साथ लाने में सफल रहे हैं और उन्हें यह एहसास दिलाया है कि देश में एकता कितनी जरूरी है। आपको बता दें कपिल सिब्बल एक साल पहले ही यात्रा छोड़ चुके हैं। बाद में समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में भेजा था। राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि इसे गैर-कांग्रेसी लोगों का भी समर्थन मिला है। सिब्बल ने यात्रा को वैचारिक रूप से अद्भुत कहा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ऐसी चीज है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए. यात्रा के राजनीतिक असर के बारे में उन्होंने कहा कि लोग यात्रा के पीछे की अवधारणा को लेकर गलत सोच रहे हैं. इसे शुद्ध राजनीति से जोड़ा जा रहा है जोकि यह नहीं है।