तमिलनाडु के अनोखे खेल में 23 लोग घायल

23 injured in Tamil Nadu's unique game

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । 
तमिलनाडु में मट्टू पोंगल के दिन मदुरै के तीन गांवों में रविवार को जल्लीकट्टू शुरू हो हुआ है। जल्लीकट्‌टू को एरु थझुवुथल और मनकुविरत्तु के नाम से भी जाना जाता है। ये एक खेल है जिसमे लोगों की भीड़ के बीच एक सांड छोड़ दिए जाते हैं। इसमें लोगों को सांड को अपने वश में करना होता है। इस खेल की शुआत आज यानी मकर संक्रांति के दिन से होती है। जिसके चलते तमिलनाडु में 23 लोग घायल हो गए हैं। बता दें इस खेल में सांड खेल के मैदान के बाहर न जा सकें, इसके लिए 3 लेवल की बैरिकेडिंग लगाई गई है, और दर्शक भी सुरक्षित हैं। बता दें इस खेल में सरकार के सभी नियमों का पालन होता है। हाईकोर्ट का निर्देश है कि खेल में केवल 25 खिलाड़ी ही एक समय में खेल सकते हैं। खेल में इस बार 800 खिलाडियों ने भाग लिया है। जल्लीकट्टू प्रतियोगिता में केवल 300 बुल टैमर और 150 दर्शकों को शामिल होने अनुमति दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 10 हजार बैलों और 5400 बुल टैमर्स ने रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन दी थी। इनमें से केवल 800 बैलों को ही शामिल होने की परमिशन दी गई है । एक बैल तीन में से किसी एक इवेंट में ही हिस्सा ले सकता है। जल्लीकट्‌टू की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी। ये शाम को 5 बजे समाप्त हो जाएगा । बता दें करीब 2500 सालों से बैल तमिलनाडु के लोगों के लिए आस्था और परंपरा का हिस्सा रहा है। बता दें ये त्योहार हर साल खेतों में फसलों के पकने के बाद मनाते है।

Related Articles

Back to top button