किरोड़ी लाल मीणा के बायो से सियासत तेज, क्या इस्तीफा ले लिया वापस?

राजस्थान मेंकि रोड़ी लाल मीणा को लेकर सस्पेंस बरकरार है... मीणा को लेकर एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.... और मीणा को लेकर चारों ओर चर्चा तेज हो गई है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान मेंकि रोड़ी लाल मीणा को लेकर सस्पेंस बरकरार है… मीणा को लेकर एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है…. और मीणा को लेकर चारों ओर चर्चा तेज हो गई है…. आपको बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया वायो में मंत्री लिख दिया था… जिसके बाद वायो को बदलते हुए विधायक लिख दिया… जिसके बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है… और किरोड़ीलाल मीणा को लेकर एक बार फिर से अटकलों का बाजार गर्म है… कि किरोड़ीलाल मीणा अभी भी मंत्री बने रहेंगे… मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था… और मीणा के इस्तीफे को लेकर दिल्ली तक हलचल बढ़ गई थी… वहीं अभी आने वाले दिनों में राजस्तान की पांच सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं… इस बीच किरोड़ी लाल मीणा द्वारा अपने वायो में मंत्री लिखना अपने आप में एक बड़ी बात है…

वहीं वायो बदलने के बाद से कई सवाल उठ रहें है… कि क्या किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के मंत्री हैं…. इस सवाल को लेकर प्रदेश में हर ओर चर्चा का विषय बना हुआ है… एक बार फिर यह सवाल मंगलवार को उस समय चर्चा में आ गया…. जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बायो में मंत्री लिख दिया….. हालांकि बाद में उन्होंने मंत्री शब्द हटाते हुए विधायक लिख दिया….. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले महीने जुलाई की शुरुआत में कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था…. हालांकि अब तक उनका इस्तीफा ना तो मंजूर किया गया है… और ना ही इस संबंध में कोई कामकाज ही देख रहे हैं…. किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने बायो में लिख ‘कैबिनेट मंत्री’ पद लिख दिया…. हालांकि कुछ देर के बाद उन्होंने अपना बायो में फिर बदलाव किया…. और विधायक सवाई माधोपुर लिख दिया…. किरोड़ी लाल मीणा के कैबिनेट मंत्री होने को लेकर सियासी चर्चा के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा कि किरोड़ी लाल अभी भी मंत्री हैं…. कल ही मेरी उनसे बात हुई थी और वह प्रदेश के आपदा मंत्री हैं….

आपको बता दें कि राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है और मूसलाधार बारिश की वजह से राजधानी जयपुर समेत कई अन्य जिलों में स्कूल मंगलवार को भी बंद रखे गए…. पिछले दो दिनों में बारिश संबंधी हादसों में 22 लोगों की मौत हो चुकी है…. मौसम विभाग की ओर से आज मंगलवार और बुधवार को भी कई इलाकों में अति भारी बारिश को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है… दूसरी ओर, कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद आधिकारिक बैठकों से दूरी बनाए रखने वाले किरोड़ी लाल मीणा भी आज कई जगह सक्रिय नजर आए…. और उन्होंने बारिश और बाढ़ से प्रभावित कई इलाकों का दौरा किया…. और दौसा में अधिकारियों के साथ बैठक भी किया…. बता दें कि राज्य में आई प्राकृतिक आपदा के वक्त आपदा मंत्री के ही गायब होने के सवाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है… यह बहुत जरूरी है…. मीणा इस समय दौसा क्षेत्र के दौरे पर हैं…. वह लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं…. वहीं किरोड़ी लाल मीणा पूर्वी राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं… और वह मीणा समुदाय के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं…. पिछले साल दिसंबर में चुनाव के बाद राजस्थान में बीजेपी फिर से सत्ता में लौटी और भजन लाल शर्मा की अगुवाई में नई सरकार अस्तित्व में आई…. भजन लाल सरकार में मीणा कृषि और आपदा मंत्री बनाए गए….

हालांकि इस साल अप्रैल-मई में कराए गए लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उन्होंने यह ऐलान किया था कि उनके प्रभार के तहत आने वाले क्षेत्र की सभी सातों सीटों में से बीजेपी को अगर एक भी सीट पर हार मिलती है….. तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे…. हालांकि चुनाव में मीणा के प्रभार के तहत भरतपुर, दौसा, भीलवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा-बूंदी, करौली-धौलपुर और जयपुर ग्रामीण की सीटें थीं…. लेकिन बीजेपी को इन 7 सीटों में से 4 सीटों पर शिकस्त का सामना करना पड़ा…. बीजेपी को जयपुर ग्रामीण संसदीय सीट पर जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था…. मीणा ने 4 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में बीजेपी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था…. हालांकि कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजन लाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है…..

आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से सस्पेंस की स्थिति थी… और उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले प्रतिज्ञा ली थी कि अगर वह दौसा लोकसभा सीट के तहत 7 विधानसभा सीटों में किसी पर भी हारे तो वह मंत्री पद छोड़ देंगे…. लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आए और बीजेपी यहां की 5 सीटें हार गई…. इसके बाद से विपक्ष लगातार किरोड़ी लाल मीणा पर इस्तीफा देने का दबाव बना रहा था….. वहीं किरोड़ी लाल मीणा ने चुनाव परिणाम आने के एक महीने बाद 4 जुलाई को खुद सस्पेंस दूर करते हुए जयपुर में एक कार्यक्रम में बताया कि उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस्तीफा सौंप दिया था….. मगर मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था…. ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर अटकलों का सिलसिला बंद नहीं हुआ….वहीं एक बार फिर वायो अपडेट करने के बाद से सियासत ने फिर तूल पकड़ लिया है…

 

 

 

Related Articles

Back to top button