इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में प्लेयर के ऑक्शन में कितना होगा बेस प्राइस, जानियें

What will be the base price in the player's auction in the Indian Premier League 2022, know

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख नज़दीक आने वाली है। ऑक्शन के लिए प्लेयर्स ने अपना नाम सौंप दिया है, करीब 49 प्लेयर्स ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। कई प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ और एक करोड़ तक गया है। इस बार 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम ऑक्शन के लिए सौंपा है, जिनमें देशी, विदेशी, कैप्ड और अन-कैप्ड खिलाड़ी हैं।

हालांकि, ऑक्शन में सभी खिलाड़ी नहीं जाएंगे करीब 250 खिलाड़ी ही ऑक्शन में शामिल हो पाएंगे। बीसीसीआई की आईपीएल टीमों के साथ मीटिंग होनी है, जिसमें ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट और मेगा ऑक्शन की तारीख पक्की होगी।

क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ है। जबकि पीयूष चावला, केदार जाधव और टी नटराजन जैसे खिलाड़ियों का बेस प्राइस एक करोड़ है। एस. श्रीसंत ने भी आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया और उनका बेस प्राइस 50 लाख है।

Related Articles

Back to top button