अयोध्या के श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन का लीज एग्रीमेंट

लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बेहद मजबूती से कदम आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में उनकी मौजूदगी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की 317.855 एकड़ भूमि का नागरिक उड्ïडयन विभाग एवं एयरपोर्ट अॅथारिटी आफ इंडिया के बीच लीज एग्रीमेंट का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन के लिए एयरपोर्ट अथारिटी के साथ लीज एग्रीमेंट किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उनके लखनऊ आवास पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को लीज पर दी गई। श्री राम एयरपोर्ट अयोध्या के लिए राज्य सरकार ने 317.855 एकड़ भूमि खरीदी है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने नागरिक उड्डयन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच लीज एग्रीमेंट किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि वायु सेवा केवल एक बड़े तबके तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि एक कामनमैन जो हवाई चप्पल पहनता है वह भी हवाई जहाज की यात्रा कर सके, हमें ऐसी सेवा उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्ष में बेहतरीन वायु सेवा कनेक्टिविटी में यदि किसी एक राज्य ने अच्छी प्रगति की है तो उसमें उत्तर प्रदेश अग्रणी है। यह सब प्रधानमंत्री की प्रेरणा व मार्गदर्शन के कारण संभव हो पाया है। वर्ष 2017 तक उत्तर प्रदेश में मात्र 02 एयरपोर्ट क्रियाशील थे, जिसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्राचीनतम नगरी वाराणसी, गोरखपुर व आगरा में एक-एक वायु सेवा थी। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि वर्तमान में प्रदेश में नौ एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हैं।

Related Articles

Back to top button