बैंक डिफाल्टर घोषित हुआ महाठग शेरपुरिया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। महाठग संजय शेरपुरिया को आईडीबीआई बैंक ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है। शेरपुरिया ने कांडला एनर्जी एंड केमिकल लि. कंपनी को संचालित करने के लिए 39.72 करोड़ का बैंक से कर्ज लिया था। रकम लेने के बाद उसने एक रुपये भी वापस नहीं किया।
एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक शेरपुरिया ने यह कर्ज 2005 में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (आईडीबीआई) से लिया था। शेरपुरिया की गिरफ्तारी के पांच दिन बाद 30 अप्रैल को डिफाल्टरों की सूची जारी की। जिसमें 73वें स्थान पर संजय बालेश्वर राय का नाम विलफुल डिफाल्टर की लिस्ट में दर्ज है।
इस मामले में आईडीबीआई ही कंसोर्टियम बैंक है। एसटीएफ के मुताबिक कर्ज की रकम हासिल करने के बाद शेरपुरिया ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। जिस कंपनी के नाम पर यह लोन लिया गया था, उसमें शेरपुरिया और उसकी पत्नी कंचन राय भी बतौर निदेशक शामिल हैं। उसे दिवालिया घोषित करने के बाद बैंक ने कागजी कार्रवाई के बाद उसे डिफाल्टर की सूची में डाला है।

 

Related Articles

Back to top button