मां-माटी-मानुष के लिए पूजा की: ममता बनर्जी

  • जगन्नाथ मंदिर में की पूजा, पटनायक से भी मिलीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा की। मंदिर की ओर से उन्हें जगन्नाथ की मूर्ति भी भेंट की गई। हालांकि ममता बनर्जी के दर्शन करने के बाद पुरी मंदिर के कपाट बंद हो गए। ममता ने बुधवार को पूजा भी की थी। ओडिशा दौरे पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को मंत्री अरूप विश्वास के साथ पुरी मंदिर पहुंची।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने मां-माटी-मानुष के लिए पूजा की है। सभी के जीवन में खुशियां आएं। इसके अलावा उन्होंने ध्वजारोहण को भी अपनी आंखों से देखा, जो पुरी मंदिर के आकर्षणों में से एक है। ममता ने कहा कि मंदिर के अधिकारियों ने उन्हें पुराना ध्वज दिया। हर दिन पुरी मंदिर में झंडा फहराया और उतारा जाता है। प्रतिदिन पुराने भाग को उतारकर उसे काटकर भक्तों में बांटा जाता है। मंदिर प्रबंधन की ओर से अंत में ममता बनर्जी को भगवान जगन्नाथ की मूर्ति उपहार में दी गई।

Related Articles

Back to top button