इस दिन मिलेगा एमसीडी को नया मेयर, चुनाव की नई तारीखों का हुआ ऐलान
नई दिल्ली: जंग का मैदान बन चुके दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए अब नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। नई तारीखों के मुताबिक दिल्ली एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और 6 स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव अब 6 फरवरी को होगा। नई तारीख की जानकारी दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने मेयर चुनाव की नई तारीख को मंजूरी दे दी है। इससे पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने एलजी विनय सक्सेना को मेयर चुनाव की नई तारीख का प्रस्ताव भेजा था।
इससे पहले 6 और 24 जनवरी को नहीं हो सका चुनाव
दिल्ली सरकार ने 3, 4 या 6 फरवरी को मेयर चुनाव करवाने का प्रस्ताव भेजा था। हालांकि, एसमीडी ने दिल्ली सरकार को 10 फरवरी को चुनाव करवाने का प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद अब एलजी ने एमसीडी मेयर चुनाव की तारीख 6 फरवरी तय की है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी। इस दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच हुई झड़प के कारण मेयर, डिप्टी मेयर और छह स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं हो सकता था और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद 24 जनवरी को फिर से बैठक हुई और हंगामे के कारण एक बार फिर मेयर का चुनाव नहीं हो पाया था। मेयर चुनाव में 250 पार्षदों के अलावा, दिल्ली के 14 विधायक और 10 सांसद वोट करेंगे।