बजट पेश होने के बाद विपक्ष ने उठाए सवाल

Opposition raised questions after the presentation of the budget

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट था।  बता दें 2023 का ये बजट आम लोगों और किसानों को नहीं लुभा पाया है। बजट के बाद अब विपक्ष बजट पर सवाल उठाने लगा है। बजट के बाद  विपक्षी दल इस बजट को राजनीति चश्मे से देख रहा है। भाजपा इस बजट को देश के सभी वर्गो के लिए सही है सफल बता रही है। तो वहीँ विपक्षी दल इस बजट पर सवाल उठा रहे हैं। बता दें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस बजट की कमियों के बारे में बताने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी. उन्होंने कहा की देश में लगातार बेरोजगारी महंगाई बढ़ती जा रही है, और सरकार के सिर्फ देश के बड़े लोगों के बारे में सोच रही है। वहीँ बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बजट को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया उन्होंने ट्वीट कर कहा सरकार के सभी वादे और दावे धरे के धरे रह गए है।  उन्होंने कहा देश में मंगाई और गरीबी के कारण देश में गरीब और गरीब होता चला जा रहा है। जो काफी दुःख की बात है।

Related Articles

Back to top button